कंगना रानोट ने नहीं मानी गलती, वरूण गांधी के ट्वीट पर किया पलटवार, कहा जा अब रो
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। कंगना रानोट पिछले चौबीस घंटे से मीडिया की सुर्खियों में हैं। इस बार किसी फिल्मी सितारे या स्टार किड पर निशाने साधने पर नहीं बल्कि एक ऐसे बयान देने पर वो विवादों में घिरी हैं जो बमुश्किल ही गले उतर रहा है। कंगना ने हाल ही में एक शो में कहा कि पहले जो आजादी मिली थी वो भीख में मिली थी। असली आजादी तो 2014 में मिली। इस बयान के बाद से कंगना रानोट ट्रोल्स का शिकार हो रही हैं। उनके इस बयान पर ट्विटर पर एक बार फिर कंगना ट्रेंड कर रही हैं। अधिकांश लोग उनके इस बयान पर उनकी खिलाफत कर रहे हैं।
The new Ruchi Pathak on the block. From 99 year lease to bheek main mili azaadi. All the blood, sweat and balidan of our freedom fighters including Jhansi ki Rani dismissed to please the master. The WhatsApp history fans. pic.twitter.com/LdFCt9lCoR
— Priyanka Chaturvedi
ताज्जुब की बात ये है कि कंगना के बयान पर अधिकांश बीजेपी नेता खामोश हैं। सिर्फ बीजेपी सांसद वरूण गांधी ने ये हिमाकत की है कि वो कंगना को समझाने की कोशिश कर सकें। वरूण गांधी ने इस संदर्भ में ट्वीट किया और लिखा कि इस बयान से शहीद मंगल पांडे, रानी लक्ष्मी बाई सरीखे देश पर जान कुर्बान करने वाले कई शहीदों का तिरस्कार किया गया है।
कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान, और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) November 11, 2021
इस सोच को मैं पागलपन कहूँ या फिर देशद्रोह? pic.twitter.com/Gxb3xXMi2Z
पर कंगना को ये बात कहां समझ में आने वाली थी। अपनी पुरानी आदत के अनुसार कंगना ने फिर वरूण गांधी को जवाब दिया। फिलहाल वे ट्वीटर पर हैं नहीं इसलिए ट्वीट का जवाब इंस्टाग्राम से दिया। वरूण के ट्वीट का स्क्रीन शॉट लगाकर कंगना ने कुछ इस अंदाज में अपनी बात कही।
Created On :   11 Nov 2021 3:35 PM IST