सिंघू बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक जारी
- तीन कृषि कानून होगा रद्द
- फिर किसानों की बैठक जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बावजूद और किसान आंदोलन आगे बढ़ने की घोषणा के एक दिन बाद आज संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की बैठक सिंघू सीमा पर चल रही है। इस बैठक में एसकेएम के लगभग सभी सदस्य संगठनों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। मैदान से एसकेएम नेताओं ने कहा, बलवीर राजेवाल, गुरुनाम सिंह चधुनी, मंजीत राय दर्शन पाल और योगेंद्र यादव सहित लगभग 40 सदस्यों ने बैठक शुरू कर दी है। प्रमुख नेताओं में से एक, भारतीय किसान संघ (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत उपस्थित नहीं हैं क्योंकि वह अभी में लखनऊ में हैं।
किसान नेता पहले घोषित एजेंडे पर अडिग हैं कि उनका व्यापक विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी समर्थन नहीं मिल जाता है और तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को संसद में संवैधानिक तरीके से निरस्त नहीं किया जाता है। अन्य मांगों में 29 नवंबर को शीतकालीन सत्र शुरू होने पर संसद में आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि, किसानों के खिलाफ प्राथमिकी वापस लेना और पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देना शामिल है। तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर कई किसान संगठन एक साल से ज्यादा समय से राष्ट्रीय राजधानी की कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जबकि उत्तरी दिल्ली में सिंघू सीमा पर शिविर स्थल एसकेएम का मुख्यालय रहा है, जहां टिकैत ने पूर्वी दिल्ली में गाजीपुर सीमा पर डेरा डाला था।
(आईएएनएस)
Created On :   21 Nov 2021 1:30 PM IST