जशपुरनगर : कार्यालय भू-अभिलेख शाखा जशपुर में नक्शा नवीनीकरण का रोस्टर कार्यक्रम जारी
![District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli! District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/no-post.png)
आगामी 30 सितम्बर तक जिले के सभी राजस्व निरीक्षक मंडल द्वारा भू-अभिलेख नियमावली सहित नक्शा नवीनीकरण का कार्य कर सकते है संपादित जशपुरनगर 15 जुलाई 2020/कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन में कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा जशपुर में अधीक्षक भू-अभिलेख की प्रत्यक्ष निगरानी में जिले के सभी राजस्व निरीक्षक मण्डलों के भू-अभिलेख नियमावली एवं नक्शा नवीनीकरण कराने के लिए आगामी 30 सितम्बर तक रोस्टर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। अधीक्षक कार्यालय भू-अभिलेख ने जानकारी देते हुए बताया कि पटवारियों के जीर्ण -शीर्ण हालत के नक्शों का सामयिक नक्शा नवीनीकरण, वर्गवार पत्रों में किये जाने हेतु नक्शा नवीनीकरण रोस्टर का आयोजन प्रतिवर्ष वर्षा ऋतु के दौरान किया जाता है। इस वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन 15 जुलाई से 30 सितम्बर तक किया गया हैै। जिसके अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मंडल जशपुरनगर एवं मनोरा के लिए नक्शा नवीनीकरण कार्य प्रारंभ करने एवं कार्य सम्पन्न कर वापस जाने के लिए दिनांक 15 जुलाई 2020 से 31 जुलाई 2020 की तिथि निर्धारित की गई है। इसी प्रकार के कुनकुरी एवं कस्तूरा राजस्व मंडल के लिए 1 अगस्त से 14 अगस्त 2020 की तिथि, तपकरा एवं सन्ना के लिए 16 अगस्त से 31 अगस्त 2020, बगीचा एवं कांसाबेल के लिए 1 सितम्बर से 15 सितम्बर 2020, तथा राजस्व मंडल पत्थलगांव एवं बागबहार के लिए 16 सितम्बर से 30 सितम्बर 2020 की तिथि निर्धारित की गई है। स.क्र./917/ सुरजीत सिंह
Created On :   16 July 2020 3:54 PM IST