- गोलीबारी में एक युवक भी गंभीर रूप से घायल
- पुलवामा के नारबल गांव में आतंकियों ने महिला की गोली मारकर की हत्या
- श्रीनगर में जामिया मस्जिद के पास सुरक्षाबलों पर किया गया पथराव
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। ईद के दिन भी जम्मू-कश्मीर के हालात नहीं सुधरे। न आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज आए और न ही पत्थरबाज। बुधवार को एक तरफ श्रीनगर में सुरक्षाबलों पर पथराव किया गया वहीं पुलवामा जिले में आतंकियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। इस गोलीबारी में एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। सुरक्षाबलों ने भी घटना के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक श्रीनगर में जामिया मस्जिद के पास सुरक्षाबलों पर पथराव किया गया। इस दौरान जाकिर मूसा और यूएन द्वारा ग्लोबल आतंकी घोषित मसूद अजहर के समर्थन वाले पोस्टर भी दिखाए गए।
Jammu and Kashmir: Stones pelted at security forces near Jamia Masjid in Srinagar; and posters supporting terrorist Zakir Musa and UN designated terrorist Masood Azhar seen in the area. pic.twitter.com/qu7uea90YO
— ANI (@ANI) June 5, 2019
वहीं पुलवामा में काकापोरा के नारबल गांव में आतंकवादियों ने एक महिला को गोली मार दी। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया, जबकि हमले में घायल हुए एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
Jammu and Kashmir: Visuals from Narbal village of Kakapora, Pulwama district where terrorists fired at a woman while leaving a youth injured, today. The woman was declared brought dead to hospital while the youth is in critical condition. pic.twitter.com/DEWdLZLDo7
— ANI (@ANI) June 5, 2019
सूत्रों के मुताबिक, नारबल गांव में आतंकियों ने बुधवार सुबह एक घर में घुसकर गोलीबारी की। जिसमें नगीना बानो नाम की एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य नागरिक मोहम्मद सुल्तान घायल हो गया। सुल्तान की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं सुरक्षाबलों द्वारा इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि सुरक्षाबलों ने कुछ दिनों पहले पुलवामा में तीन आतंकियों को मार गिराया था।
Created On :   5 Jun 2019 12:10 PM IST