डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन लगातार जारी है। शुक्रवार (19 जून) को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी भी मिली है। यहां शोपियां और अवंतीपोरा जिले में मुठभेड़ में आठ आतंकी मारे गए हैं। शोपियां के मुनंद इलाके में जारी ऑपरेशन में अब तक पांच आतंकी ढेर हुए हैं, जबकि अवंतीपोरा के पंपोर में सुरक्षाबलों ने कुल तीन आतंकियों को मार गिराया है। ये सभी जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन संगठन के थे। फिलहाल सर्च ऑपरेशन अभी भी चल रहा है।
#UPDATE One more terrorist has been eliminated by security forces in Munand area of Shopian district, Jammu and Kashmir. So far, five terrorists have been killed in the operation which is still underway: PRO Defence, Srinagar https://t.co/LX4AuqQXw1
— ANI (@ANI) June 19, 2020
बता दें कि, अवंतीपोरा में पंपोर के मीज में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ गुरुवार सुबह मुठभेड़ शुरू हुई थी। कार्रवाई के दौरान एक आतंकी मारा गया था, लेकिन इस दौरान दो आतंकी जामिया मस्जिद में छिप गए थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह के बताया, सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को फिर से ऑपरेशन चलाया और मस्जिद में छिपे दोनों आतंकियों को मार गिराया। इसी के साथ पंपोर में कुल तीन आतंकवादी मारे गए।
शोपियां में पांच आतंकी ढेर
शोपियां जिले के बंदपावा गांव में शुक्रवार (19 जून) को हुए मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए और एक गुरुवार को मारा गया था।
Two terrorists hiding in the mosque also neutralised by the operation party. With this, all three terrorists trapped at Meej, Pampore are neutralised. Further search of the area is on: DGP Dilbag Singh, JK Police (file pic) pic.twitter.com/SrogZ0Yld1
— ANI (@ANI) June 19, 2020
स्थानीय पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस सहित सुरक्षा बलों ने अवंतीपोरा और शोपियां जिले के बंदपावा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त करने के बाद अभियान चलाया था। अभियानों के दौरान सुरक्षा बलों में कोई हताहत नहीं हुआ।
I would also like to compliment our youth, who are moving on a peaceful path despite huge provocation by Pakistan its agencies involved in terror business. Perhaps, they"ve started seeing through the game plan of these agencies which brought violencedestruction here: JK DGP https://t.co/SgXXVZDKXr
— ANI (@ANI) June 19, 2020
जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया, पिछले करीब साढ़े 5 महीनों के दौरान 100 से ज़्यादा आतंकी मारे गए हैं। इनमें से 50 से ज़्यादा हिजबुल मुजाहिदीन से थे, 20 के करीब लश्कर-ए-तैयबा, 20 जैश-ए-मोहम्मद और बाकी के छोटे संगठनों से थे।
#WATCH live from Srinagar: Joint press conference of GOC 15 Corps Lt Gen Baggavalli Somashekar Raju and JK DGP Dilbag Singh on encounters in Pampore"s Meej Shopian"s Munand https://t.co/yIk5XBiWsF
— ANI (@ANI) June 19, 2020
जम्मू-कश्मीर: कुलगाम और अनंतनाग में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले के तुरकावनगाम इलाके में मंगलवार सुबह (16 जून) मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। शोपियां जिले में जून महीने में अब तक कुल 22 आतंकवादी मारे गए हैं। इससे पहले शनिवार को अनंतनाग और कुलगाम में हुई मुठभेड़ में चार आंतकी ढेर हुए थे। कुलगाम के निपोरा इलाके में दो आतंकी मारे गए थे। वहीं अनंतनाग के लल्लन इलाके में भी सुरक्षाबलों के ज्वाइंट ऑपरेशन में हिज्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़े दो आतंकी मारे गए थे।
जम्मू-कश्मीरः शोपियां में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर, इस साल 94 आतंकी मारे गए
अब तक में मारे गए 38 आतंकी
1 जून- नौशेरा में घुसपैठ की कोशिश करते हुए 3 पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया।
2 जून- पुलवामा के त्राल में 2 आतंकी ढेर।
3 जून- पुलवामा के कंगन इलाके में मारे गए 3 आतंकी।
5 जून- राजौरी के कालाकोट में एक आतंकी मारा गया।
7 जून- शोपियां के रेबेन इलाके में एनकाउंटर में पांच आतंकवादी ढेर हुए थे।
8 जून- शोपियां के पिंजूरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान चार आतंकी मारे गए थे।
10 जून- शोपियां में एनकाउंटर में पांच आतंकी ढेर। मारे गए आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे।
13 जून- अनंतनाग और कुलगाम में चार आंतकवादी ढेर हुए।
16 जून- शोपियां के तुरकावनगाम इलाके में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया।
18 जून- अवंतीपोरा के पंपोर में एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया।
19 जून- अवंतीपोरा के पंपोर में मस्जिद में छिपे दो आतंकी ढेर।
19 जून- शोपियां के मुनंद इलाके में पांच आतंकवादी मारे गए।
Created On :   19 Jun 2020 10:12 AM IST