जम्मू-कश्मीरः शोपियां और किश्तवाड़ में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने ढेर किए चार आतंकी
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की। शोपियां और किश्तवाड़ में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। भारतीय सुरक्षाबलों ने शोपिया के डियारू गांव में दो आतंकियों को मारा वहीं किश्तवाड़ में भी दो आतंकियों को ढेर कर दिया।
#UPDATE Jammu Kashmir: Two terrorists have been killed during the encounter between troops terrorists in Dairoo of Shopian District; Identity yet to be ascertained. https://t.co/JGKDaFetcf
— ANI (@ANI) April 17, 2020
दरअसल भारतीय सुरक्षाबलों को कुछ आतंकियों के शोपियां के डियारू गांव में छुपे होने की खुफिया सूचना मिली थी। जिसके आधार पर सुरक्षाबलों ने गांव को चारों ओर से घेर लिया। जिसके बाद आतंकी एक घर में छुप गए और फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबल भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग करते रहे। मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए।
किश्तवाड़ में मुठभेड़
वहीं शुक्रवार को ही किश्तवाड़ में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। कश्मीर पुलिस, आर्मी और सीआरपीएफ ने संयुक्त कार्रवाई में दो आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।
2 terrorists killed in an encounter in the Dachan area of Kishtwar. Police, Army, and Central Reserve Police Force (CRPF) forces were deployed in the difficult terrain on a tip-off. 2 weapons have been recovered from the killed terrorists: Inspector General of Police, Jammu pic.twitter.com/ujklLNfihO
— ANI (@ANI) April 17, 2020
पुलिस ने कहा कि मारे गए दोनों आतंकवादी स्थानीय थे। इन आतंकवादियों ने बुधवार को दचन इलाके में एक पुलिस दल पर कुल्हाड़ियों से हमला किया था और दो सर्विस राइफल लेकर फरार हो गए थे। उस हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया था, जबकि एक अन्य घायल हो गया था। पुलिस ने कहा, 72 घंटों के भीतर दोनों आतंकवादियों को मार गिराया गया है और चुराए गए हथियारों को उनके कब्जे से बरामद कर लिया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना की सहायता से किश्तवाड़ जिले के पहाड़ी दचन क्षेत्र में बुधवार को पुलिस दल पर हमला करने वाले हमलावरों का पता लगाने के लिए उसी दिन (बुधवार) से एक अभियान चलाया था।
लॉकडाउन: सीमा पर तैनात सैनिकों की जरूरतें पूरी करने के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें
Created On :   17 April 2020 8:48 AM IST