Jammu and Kashmir: आतंकियों ने पुलवामा में ग्रेनेड से हमला किया, 12 लोग घायल, सेना ने चलाया तलाशी अभियान
- काकापोरा क्षेत्र में 41 बटालियन सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बुधवार शाम को आतंकवादियों ने सीआरपीएफ बंकर पर ग्रेनेड से हमला कर दिया, इससे 12 नागरिक घायल हो गए। दरअसल ग्रेनेड लक्षित निशाने से चूक गया और सड़क पर जाकर फट गया, जिसकी चपेट में 12 नागरिक आ गए। सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पातल में भर्ती कराया गया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें पुलवामा के काकापोरा क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधि की सूचना मिली थी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।
#UPDATE | 12 civilians have been injured after terrorists lobbed a grenade in Kakapora, Pulwama: CRPF #JammuAndKashmir https://t.co/Kd0LKLkCJi
— ANI (@ANI) November 18, 2020
पुलिस ने कहा कि प्रथमदृष्टया जांच से पता चला कि आतंकवादी ने पुलवामा के ककपोरा क्षेत्र में 41 बटालियन सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड से हमला किया। हालांकि ग्रेनेड अपने लक्ष्य को चूक गया और सड़क पर फट गया। इस घटना में, 12 नागरिक घायल हो गए। सभी घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने मामले में एक केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। आतंकवादियों को पकड़ने के लिए क्षेत्र को चारों तरफ से घेर लिया गया है और तलाशी अभियान चलाया गया है।
Created On :   18 Nov 2020 10:00 PM IST