जम्मू-कश्मीर: तीन महीने और हिरासत में ही रहेंगे फारूक अब्दुल्ला, 5 अगस्त से हैं नजरबंद

Jammu and Kashmir: Farooq Abdullah, under arrest for three months and since August 5
जम्मू-कश्मीर: तीन महीने और हिरासत में ही रहेंगे फारूक अब्दुल्ला, 5 अगस्त से हैं नजरबंद
जम्मू-कश्मीर: तीन महीने और हिरासत में ही रहेंगे फारूक अब्दुल्ला, 5 अगस्त से हैं नजरबंद

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पूर्व सीएम और नैशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला की हिरासत शनिवार को तीन महीने के लिए बढ़ा दी गई है। वे 5 अगस्त से ही हिरासत में हैं। इस दिन जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया गया था। अधिकारियों ने बताया कि वह अपने घर में ही रहेंगे जिसे सब-जेल घोषित किया गया है। 

सुप्रीम कोर्ट में एमडीएमके नेता वाइको ने याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि फारूक को अवैध तरीके से हिरासत में लिया गया है। इसके कुछ घंटे पहले फारूक के खिलाफ 17 सितंबर को पब्लिक सेफ्टी ऐक्ट (पीएसए) लगाया गया था।

 

 

बता दें कि फारूक अब्दुल्ला तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और वर्तमान में श्रीनगर से सांसद हैं। पीएसए के तहत सरकार किसी शख्स को बिना ट्रायल के छह महीने से दो साल की समयावधि के लिए हिरासत में रख सकती है।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सहयोगी रही पीडीपी के एक सांसद ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत नजरबंद अन्य नेताओं को रिहा करने की मांग की थी। उन्होंने शाह से घाटी के लोगों के मन में बैठे डर को भी दूर करने की अपील की थी।

पीडीपी के राज्यसभा सांसद मोहम्मद फैय्याज मीर ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोग विकट संवाद हीनता से जूझ रहे हैं। उनका दैनिक जीवन प्रतिबंधों के कारण बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ऐसे में बेहद जरूरी है कि सरकार के उच्च अधिकारी जम्मू कश्मीर में जनता के बीच पहुंचे और उनके दर्द को सुनें, उनकी अनिश्चितता को दूर करें।

Created On :   14 Dec 2019 1:14 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story