जम्मू-कश्मीरः केरन सेक्टर में घुसपैठ कर रहे आतंकियों से मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
- जुलाई महीने सुरक्षाबलों ने 7 आतंकी मार गिराए
- पिछले महीने 18 एनकाउंटर में 51 आतंकी मारे गए थे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना संकट के बावजूद पाकिस्तान की ओर से भारत में आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ करने की कोशिशें लगातार जारी हैं। गुरुवार को भी उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल से आतंकियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की, जिसे भारतीय सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, जिसके पास से एक एके-47 राइफल बरामद की गई है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि तीन-चार आतंकियों का दल घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। पूरे इलाके में अन्य आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।
केरन सेक्टर में बलबीर पोस्ट के करीब शाम चार बजे एलओसी पर सेना के जवानों को संदिग्ध हलचल देखने को मिली। सतर्क जवानों ने पाया कि मचिकमारी इलाके से तीन से चार आतंकियों का दल भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा है। सेना की 19 गढ़वाल राइफल के जवानों ने आतंकियों को ट्रैक करने के बाद उन्हें ललकारा। इस पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को मार गिराया गया। इसके बाद दूसरी ओर से फायरिंग बंद हो गई। सेना ने आसपास के पूरे इलाके में तलाशी अभियान चला रखा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई आतंकी घुसपैठ कर घने जंगलों में छिपा तो नहीं है। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि अन्य आतंकी पीओके भाग गए हैं।
जुलाई महीने सुरक्षाबलों ने 7 आतंकी मार गिराए
सुरक्षाबलों ने जुलाई माह में घाटी में अब तक अलग-अलग मुठभेड़ में 7 आतंकियों को मार गिराया है। इससे पहले 12 जुलाई को उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकियों से तीन एके-47 राइफल तथा विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी। सोपोर जिले के रेब्बन इलाके में यह मुठभेड़ रविवार सुबह शुरू हुई थी। इस मुठभेड़ में पहले दो आतंकियों के मरने की पुष्टि हुई थी, लेकिन बाद में सुरक्षाकर्मियों ने एक और आतंकी को मार गिराया।
इससे पहले 11 जुलाई की सुबह जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता हासिल की थी। ये आतंकी नियंत्रण रेखा (LOC) के पास घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान सेना ने उनकी कोशिशों को नाकाम करते हुए उन्हें ढेर कर दिया था। वहीं, एक जवान भी शहीद हो गया था। 4 जुलाई को कुलगाम के अर्राह इलाके में हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी मारे गए थे। 2 जुलाई को श्रीनगर के मालबाग में आईएस का 1 आतंकी ढेर किया गया था। सेना के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि सीमा पार आतंकी लॉन्चपैड पूरी तरह सक्रिय हैं, वहां 250 से 300 आतंकी मौजूद हैं।
पिछले महीने 18 एनकाउंटर में 51 आतंकी मारे गए थे
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से आतंकी घुसपैठ के अलर्ट के बाद सुरक्षाबलों ने मई से सर्च ऑपरेशन छेड़ रखा है। पिछले महीने 18 एनकाउंटर में 51 आतंकी मारे गए। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने पिछले दिनों कहा था कि श्रीनगर में आतंकियों का आना-जाना जारी है। वे इलाज करवाने, फंड जुटाने और मीटिंग करने के लिए श्रीनगर आते हैं, लेकिन हम कोशिश करेंगे कि वे यहां बेस नहीं बना पाएं। आतंकियों के आने की खबर मिलने पर एनकाउंटर होते रहेंगे।
Created On :   16 July 2020 10:58 PM IST