श्रीलंका और पाकिस्तान में व्याप्त संकट से पीएम मोदी को अवगत करा सकते हैं जयशंकर
- श्रीलंका और पाकिस्तान में व्याप्त संकट से पीएम मोदी को अवगत करा सकते हैं जयशंकर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली,। विदेश मंत्री एस. जयशंकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान उनकी ओर से श्रीलंका में व्याप्त आर्थिक संकट और पाकिस्तान में पनपी राजनीतिक अस्थिरता के बारे में प्रधानमंत्री मोदी को अवगत कराने की संभावना है।
श्रीलंका अपने अब तक के सबसे खराब आर्थिक संकट में डूब गया है। विदेशी मुद्रा की गंभीर कमी ने द्वीप राष्ट्र को ईंधन सहित आवश्यक आयात के लिए भुगतान करने में असमर्थ बना दिया है, जिससे देश में जरूरी चीजों की कीमतें आसमान छू रही हैं और देश में बिजली सहित कई व्यवस्थाएं कमजोर हो गई हैं।रविवार को श्रीलंकाई मंत्रिमंडल के इस्तीफे के बाद, राष्ट्रपति गोटबया राजपक्षे ने सोमवार को विपक्ष सहित सभी राजनीतिक दलों को मंत्री पद स्वीकार करने और चल रहे आर्थिक संकट को हल करने में मदद करने के लिए आमंत्रित किया।
इस बीच, पाकिस्तान को राजनीतिक अस्थिरता का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि प्रधानमंत्री इमरान खान ने अविश्वास प्रस्ताव से पहले ही राष्ट्रपति के माध्यम से सदन भंग करा दिया है। अब संसद को भंग करने के बाद नए चुनावों की घोषणा की जानी है।इसके बाद अब विपक्षी दलों के बीच गुस्से को हवा मिल गई है और इस अराजक राजनीतिक स्थिति ने देश के राजनीतिक संकट को गहरा कर दिया है।विपक्ष ने इस कृत्य को देशद्रोही बताया और इसके खिलाफ अदालत में लड़ने का संकल्प लिया है।
(आईएएनएस)
Created On :   4 April 2022 4:00 PM IST