जमानत मिलते ही नई मुश्किल में फंसी नवनीत राणा, कई शर्तों के बाद मिली है रिहाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान करने वाली निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति की जमानत हो चुकी है। जेल से बाहर आते ही राणा दंपत्ति नई मुसीबत में फंस गए हैं। अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के घर बीएमसी की टीम पहुंच गई है। जिसने उनके घर का निरीक्षण किया। इससे पहले ही राणा के घर ये नोटिस पहुंच चुका था कि बीएमसी उनके घर का निरीक्षण कर ये जानकारी हासिल करेगी कि कहीं उनके फ्लैट में कोई अवैध निर्माण तो नहीं है। राणा दंपत्ति के करीबियों ने इसे बदल की राजनीति बताया है।
इन शर्तों पर मिली जमानत
हनुमान चालीसा पढ़ने के ऐलान के बाद नवनीत राणा पर भड़काऊ बयानबाजी, अशांति फैलाने जैसे आरोप लगे थे। बाद में पुलिस ने उन पर राजद्रोह का केस भी दर्ज किया। अब उन्हें सशर्त जमानत मिली है। इन शर्तों के मुताबिक
- राणा दंपत्ति इस मामले पर मीडिया से कोई बातचीत नहीं कर सकते
- जिस मामले में वो गिरफ्तार हुए उन गलतियों को फिर नहीं दोहराएंगे
- जांच में पूरा सहयोग करेंगे
- जब भी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा वो मौजूद होंगे. इंवेस्टिगेशन ऑफिसर भी उन्हें 24 घंटे पहले नोटिस देंगे
- 50-50 हजार के बॉन्ड पर मिली बेल
नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बम रखने की मिली सूचना, मचा हड़कंप, खाली कराया गया एयरपोर्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बम रखने की सूचना मिलने से हडकंप मच गया। मची अफरातफरी के बीच हवाई अड्डे को खाली कराया गया है।आज तक न्यूज चैनल के मुताबिक नेपाल के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डॉमिस्टिक टर्मिनल को खाली कराया गया है।
Created On :   4 May 2022 12:40 PM IST