स्पाइसजेट की फ्लाइट में बम मिलने की सूचना से मचा हड़कंप, सर्च ऑपरेशन जारी

Information about bomb found in SpiceJet flight created panic, search operation continues
स्पाइसजेट की फ्लाइट में बम मिलने की सूचना से मचा हड़कंप, सर्च ऑपरेशन जारी
दिल्ली स्पाइसजेट की फ्लाइट में बम मिलने की सूचना से मचा हड़कंप, सर्च ऑपरेशन जारी
हाईलाइट
  • फ्लाइट में कुछ भी संदिग्ध मिला है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली से पुणे जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली है। जिसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अभी तक विमान को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी है। दिल्ली पुलिस भी तुरंत हरकत में आ गई है और गाइडलाइन के मुताबिक सुरक्षा ड्रिल की जा रही है। अभी तक फ्लाइट में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

बताया जा रहा है कि फ्लाइट से ठीक पहले खबर मिली कि फ्लाइट में बम हो सकता है। सूचना के आधार पर पुलिस और दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारियों को तुरंत सतर्क कर दिया गया और विमान की जांच शुरू कर दी गई। अभी तक की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन फिर भी बम होने की जानकारी होने के कारण सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अब ये घटना इसलिए अहम है क्योंकि इसी हफ्ते मॉस्को से गोवा जाने वाली फ्लाइट में भी बम होने की खबर मिली थी। उस खबर के बाद प्लेन को कई घंटे गुजरात के जामनगर एयरपोर्ट पर खड़ा रखा गया। लगातार चेकिंग होती रही, यात्रियों की चेकिंग होती रही, उसके बाद प्लेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। तब बताया गया था कि ईमेल के जरिए बम के बारे में फर्जी जानकारी शेयर की गई थी।

Created On :   12 Jan 2023 8:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story