पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि आज, मोदी,सोनिया सहित कई नेताओं ने किया याद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज (गुरुवार) देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है। पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के जरिए पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।
देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2019
वहीं दिल्ली स्थित शक्ति स्थल में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी। शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
Delhi: Congress leaders Sonia Gandhi Dr Manmohan Singh pay tribute to former PM Indira Gandhi at Shakti Sthal on her death anniversary. pic.twitter.com/pOWpY5wz6b
— ANI (@ANI) October 31, 2019
इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि, आज मेरी दादी श्रीमती इंदिरा गांधी जी का बलिदान दिवस है। आप के फौलादी इरादे और निडर फैसलों की सीख हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती रहेगी। आपको मेरा शत् शत् नमन।
आज मेरी दादी श्रीमती इन्दिरा गांधी जी का बलिदान दिवस है। आप के फौलादी इरादे और निडर फैसलों की सीख हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती रहेगी। आपको मेरा शत् शत् नमन।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 31, 2019
My tributes to my grandmother former PM, Smt Indira Gandhi Ji on the anniversary of her martyrdom.
#IndiraGandhi pic.twitter.com/xqdqgQlu6H
बता दें आज के दिन 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या उनके सिख बॉडी गार्ड्स ने कर दी थी। इंदिरा 1966 से 1977 के बीच तीन बार देश की प्रधानमंत्री रही। उसके बाद चौथी पारी में 1980 से लेकर 1984 में उनकी हत्या तक भारत की पीएम रहीं। इंदिरा गांधी भारत की पहली और अबतक की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं।
Created On :   31 Oct 2019 4:46 AM GMT