जम्मू-कश्मीर: जब कश्मीरी बच्चों के बीच पहुंचा भारतीय सेना का ऑफिसर, दिल जीत लेंगी ये तस्वीरें
- बच्चों के बीच पहुंचा भारतीय सेना का ऑफिसर
- सेना ने ट्विटर पर साझा की आर्मी ऑफिसर के साथ बच्चों की तस्वीरें
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद कई सवाल भारत समेत पूरी दुनिया के उन लोगों के जेहन में घूमते रहते हैं जिन्हें घाटी से बेहद लगाव है। 1.क्या कश्मीर में हालात सामान्य है ? 2.क्या कश्मीर के लोग खुश है ? 3.क्या कश्मीर में शांति है ? 4. क्या सेना कश्मीरियों पर अत्याचार कर रही है ? इन चारों सवाल का जवाब देती हैं ये चार तस्वीरें...
ये तस्वीरें चिनार कोर - भारतीय सेना (Chinar Corps - Indian Army) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कैसे भारतीय सेना का एक ऑफिसर से कश्मीरी बच्चों के बीच खुशियों बांटता नजर आ रहा है। ये तस्वीर इस बात को साबित करती हैं कि घाटी में हालात कैसे भी रहे लेकिन, सेना कश्मीरियों का ख्याल रखना जनाती है।
#HappinessInKashmir. Children enjoy some playful candid moments with an Army Officer.
— Chinar Corps - Indian Army (@ChinarcorpsIA) January 23, 2020
For the Armyman, a relationship he will cherish forever.
For the children, will remember him fondly as their #rolemodel.#AwamArmyConnect.@adgpi @NorthernComd_IA @easterncomd @Whiteknight_IA pic.twitter.com/lLyAavSYYb
Created On :   25 Jan 2020 5:27 AM GMT