बालाकोट: अपने ही हेलिकॉप्टर को मार बैठे थे IAF के पांच अफसर, दोषी करार

Indian Air Force will take action against its five officers regarding Balakot case
बालाकोट: अपने ही हेलिकॉप्टर को मार बैठे थे IAF के पांच अफसर, दोषी करार
बालाकोट: अपने ही हेलिकॉप्टर को मार बैठे थे IAF के पांच अफसर, दोषी करार
हाईलाइट
  • बालाकोट के दौरान अपने ही हेलिकॉप्टर को मार बैठ थे वायुसेना के पांच अफसर
  • सभी दोषी अफसरों के खिलाफ होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। भारतीय वायुसेना पांच अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। ये पांच अधिकारी अपने ही हेलिकॉप्टर पर फायरिंग करने के मामले में दोषी पाए गए हैं। घटना उस समय की है जब बालाकोट के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक किया था। एयरस्ट्राइक के बाद जब पाकिस्तानी लड़ाकू विमान भारत में घुसे थे। इस दौरान पश्चिमी वायु कमान प्रमुख एयर मार्शल हरि कुमार ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे थे। सेना से मिले सूत्रों के मुताबिक पांच अधिकारियों को जांच में दोषी पाया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट वायुसेना मुख्यालय को भेज दी गई है। दोषी पाए सभी पांच अधिकारियों में एक ग्रुप कैप्टन, दो विंग कमांडर और दो फ्लाइट लेफ्टिनेंट शामिल हैं। 27 फरवरी को घटना होने के बाद तुरंत वायु सेना ने जांच शुरू की थी और मृत कर्मियों के परिवारों को आश्वासन दिया था कि सभी दोषियों को सजा दी जाएगी।

Created On :   23 Aug 2019 12:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story