भारत-जापान संबंध प्रत्येक क्षेत्र में मजबूत हुए हैं

India-Japan relations have strengthened in every field
भारत-जापान संबंध प्रत्येक क्षेत्र में मजबूत हुए हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत-जापान संबंध प्रत्येक क्षेत्र में मजबूत हुए हैं
हाईलाइट
  • प्रत्येक क्षेत्र में हमारे संबंध मजबूत हुए हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारत और जापान के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 70 साल पूरे होने पर खुशी जाहिर की।प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि सामरिक, आर्थिक या लोगों के बीच परस्पर संपर्क हो, प्रत्येक क्षेत्र में हमारे संबंध मजबूत हुए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके कहा, जैसा कि हम आज भारत और जापान के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 70 सालों का जश्न मना रहे हैं, तो मुझे यह देखकर खुशी होती है कि हमारे संबंध हर क्षेत्र में मजबूत हुए हैं, चाहे वह सामरिक, रणनीतिक, आर्थिक हो या लोगों के बीच परस्पर संपर्क हो।

उन्होंने आगे कहा, वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की भारत की हाल की यात्रा ने कोरोना के बाद की दुनिया में दोनों देशों के बीच खास रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने के की रूपरेखा पेश की है। मैं इस उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री किशिदा के साथ काम जारी रखने के लिए तत्पर हूं।

 

(आईएएनएस)

Created On :   28 April 2022 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story