जो बाइडेन और ऋषि सुनक जैसे 22 राष्ट्राध्यक्षों को पछाड़ कर पीएम नरेंद्र मोदी बने नंबर वन, इस सर्वे में मौजूद कई नाम हैं चौंकाने वाले
- टॉप पर पीएम नरेंद्र मोदी
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है। देश में इनकी पॉपुलैरिटी है, साथ ही यह विदेशों में भी खासा लोकप्रिय हैं। मॉर्निग कंसल्ट के द्वारा किए गए ताजा सर्वे के मुताबिक, भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री ग्लोबल नेताओं के बीच सबसे ज्यादा प्रभावशाली और लोकप्रिय हैं। बता दें कि, मॉर्निंग कंसल्ट ने 22 राष्ट्रध्यक्षों की एक सूची जारी की है। जिसमें पीएम मोदी को शीर्ष स्थान मिला है। इस सर्वे में अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन जैसे विकसित और विकासशील देशों के नेता भी मौजूद हैं।
टॉप पर पीएम नरेंद्र मोदी
मॉर्निंग कंसल्ट ने 26 जनवरी से 31 जनवरी तक सर्वे किया था। जिसके बाद यह रेंटिग जनता के बीच जारी की गई है। जिसमें 22 देशों के राष्ट्रध्यक्षों को पीछे छोड़ पीएम नरेंद्र मोदी लोकप्रियता के मामले में पहले स्थान पर हैं। जिनको मार्निंग कंसल्ट ने 78 फीसदी की अप्रूवल रेंटिग दी है यानी पीएम मोदी की लोकप्रियता में दिन-प्रतिदिन इजाफा होते ही जा रहा है। इस सूची में मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर भी हैं। इनकी अप्रवूल रेटिंग नरेंद्र मोदी से 10 फीसदी कम है यानी 68 रेटिंग के साथ यह दूसरे नबंर पर हैं। वहीं तीसरे नंबर पर आस्ट्रेलिया के पीएम अल्बानीज हैं। जिनकी अप्रवूल रेटिंग 58 फीसदी है। जबकि हाल ही में बनी इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी भी मॉर्निंग कंसल्ट की रेटिंग में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं। मेलोनी को इस लिस्ट में 53 फीसदी रेटिंग के साथ चौथी स्थान मिली है।
— Morning Consult (@MorningConsult) February 2, 2023
राष्ट्रपति बाइडन को मिली छठा रैंक
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा को 50 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ इस लिस्ट में पांचवा स्थान मिला है। हाल ही में यह ब्राजील के नए राष्ट्रपति बने हैं। पिछले दिनों डी सिल्वा अपने बयानों की वजह से काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं। वहीं मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा जारी किया गया एक नाम काफी हैरान करने वाला है। सुपरपावर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को छठां स्थान मिला है। इनकी रेटिंग 40 फीसद तक ही रही है। ठीक इतनी ही कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को भी मॉर्निंग कंसल्ट ने अप्रवूल रेटिंग दी है। इस लिस्ट में 40 फीसदी रेटिंग के साथ ट्रूडो सातवें नंबर पर हैं।
भारतवंशी ऋषि सुनक वर्ल्ड लीरशीप में दसवें स्थान पर विराजमान हैं। सर्वे के मुताबिक, लोकप्रियता के मामले में सुनक 10वें स्थान पर 30 फीसदी रेटिंग के साथ हैं। जबकि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इस लिस्ट में ग्याहरवें स्थान पर हैं। उनकी रेटिंग 29 प्रतिशत है।
सर्वे करने का क्या है क्राइटेरिया?
इस सर्वे के लिए मॉर्निंग कंसल्ट हर रोज 20 हजार से अधिक ग्लोबल इंटरव्यू करता है। इंटरव्यू में मिले जवाब के अनुसार डेटा तैयार किया जाता है। बता दें कि, इस लिस्ट को तैयार करने के लिए केवल अमेरिका से 45 हजार सैंपल साइज लिया गया था। जबकि अन्य देशों से सैंपल साइज 500 से 5000 के बीच था। इस सर्वे में आयु, लिंग, क्षेत्र और कुछ देशों के शिक्षा के आधार पर सर्वे किया जाता है। जिसमें से एक अमेरिका भी है। जहां पर सर्वेक्षणों को नस्ल और जातीयता के आधार पर सर्वे किया जाता है
Created On :   3 Feb 2023 3:29 PM IST