देश की राजधानी में पानी की मार, पार्लियामेंट और इंडिया गेट समेत कई इलाकों में हो सकती है भारी किल्लत

In the capital of the country, there may be severe shortage of water in many areas including Parliament and India Gate
देश की राजधानी में पानी की मार, पार्लियामेंट और इंडिया गेट समेत कई इलाकों में हो सकती है भारी किल्लत
दिल्ली देश की राजधानी में पानी की मार, पार्लियामेंट और इंडिया गेट समेत कई इलाकों में हो सकती है भारी किल्लत
हाईलाइट
  • कॉल कर मंगवा सकते है पानी टैंक
  • बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
  • लोगों को हो रही है पानी की असुविधा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । दिल्लीवासियों को सोमवार और मंगलवार को पानी न मिलने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल भूमिगत जलाशयों और बूस्टर पम्प्स की सालाना साफ- सफाई और रखरखाव संबंधित कार्यों के प्रयोजन से यह जलापूर्ति प्रभावित है।

दिल्ली जल बोर्ड की ओर से उन सभी जगहों के नाम बताए गए हैं जहां पानी की दिक्कत आएगी। इनमें कुछ पॉश इलाके भी शामिल है। एनडीएमसी ने भी जानकरी देते हुए बताया कि, प्रेसिडेंट हाउस, पार्लियामेंट, इंडिया गेट, अशोका रोड, निर्माण भवन, सुंदर नगर, लोधी रोड, कनॉट प्लेस, जनपथ, नार्थ एवेन्यू आदि क्षेत्रों में पानी आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

इसके अलावा मयूर विहार फेस 3, शंकर विहार, लक्ष्मी नगर, गगन विहार, गुजरात विहार, सुख विहार आदि क्षेत्र भी शामिल हैं। दिल्ली जल बोर्ड द्वारा शनिवार को भी इसकी जानकारी दी गई थी। बीते दो तीन दिनों से सफाई लगातार जारी है। हालांकि यह अभी अगले एक दो दिन और जारी रहेगी।

इसके अलावा जल बोर्ड ने निवासियों को सलाह दी गई है कि, सभी लोग पर्याप्त मात्रा में पानी का स्टॉक अपने पास रखें। वहीं बोर्ड ने हालांकि लोगों की असुविधा को देखते हुए वाटर टैंकों से पानी भिजवाने का इंतजाम भी कर रखा है। इसके साथ बोर्ड ने उन नंबरों को भी जारी किया है जिसमें कॉल कर आप पानी के टैंकर मंगवा सकते हैं।

 

(आईएएनएस)

Created On :   3 Jan 2022 6:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story