देश में पहली बार जवान, सेलर और एयरमेन टॉप-लेवल कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे, पीएम मोदी करेंगे संबोधित
By - Bhaskar Hindi |3 March 2021 3:08 PM IST
देश में पहली बार जवान, सेलर और एयरमेन टॉप-लेवल कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे, पीएम मोदी करेंगे संबोधित
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में पहली बार कुछ जवान, सेलर और एयरमेन टॉप-लेवल कम्बाइन्ड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस (CCC) में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस सप्ताह इस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने वाले हैं। प्रधानमंत्री इस दौरान चाइना और पाकिस्तान फ्रंट पर ऑपरेशनल सिचवेशन का रिव्यू करेंगे। इसके अलावा पीएम ट्राई-सर्विस इंटिग्रेटेड कमांड्स एंड स्ट्रक्चर स्थापित करने की दिशा में क्या प्रगति है इसे भी रिव्यू करेंगे।
खबर में खास:
- आर्मी, नेवी और इंडियन एयरफोर्स के टॉप कमांडरों के साथ गुजरात के केवड़िया में 4 से 6 मार्च तक कम्बाइन्ड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी।
- प्रधानमंत्री ने संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन के संचालन के सामान्य तरीके को बदल दिया है।
- इसे साउथ ब्लॉक से निकाला और इसे ऑपरेशनल बेसिस पर आयोजित करने का निर्णय लिया है।
- पीएम मोदी ने 2014 में संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन को साउथ ब्लॉक में संबोधित किया था।
- इसके बाद उन्होंने INS विक्रमादित्य, भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून और जोधपुर एयरबेस पर सम्मलेन को आयोजित करवाया।
- इस बार, यह गुजरात के केवड़िया शहर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सामने आयोजित किया जा रहा है, जहां सम्मेलन के दौरान सेना के शीर्ष अधिकारी टेंट में रहेंगे।
- इस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत शामिल होंगे।
- थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे, नौसेना स्टाफ के चीफ एडमिरल करमबीर सिंह, एयर स्टाफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया सहित कमांडर-इन-चीफ रैंक के अधिकारी भी शामिल होंगे।
- ऐसा पहली बार होगा जब इस सम्मेलन में सशस्त्र बलों के जवान हिस्सा लेंगे।
Created On :   3 March 2021 8:35 PM IST
Tags
Next Story