जानिए कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने के बाद भी क्यों जरूरी नहीं टेस्ट करवाना, ये हैं ICMR की नई गाइडलाइन्स
- देश में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे चुकी है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। कोरोना और उसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कारण ही यहां तेजी से केस बढ़ रहे हैं। कोरोना से बचने के लिए जहां एक ओर मास्क, सेनिटाईजर और सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान देने की बात कही जा रही है वहीं कोरोना टेस्टिंग को लेकर भी अब नई गाईडलाइन जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि किन-किन लोगों को टेस्ट कराने की आवश्यकता है।
कोविड टेस्टिंग को लेकर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने नई गाईडलाइन जारी की है। इसमें कहा गया है कि कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों के टेस्ट की तब तक आवश्यकता नही है। जब तक वह खतरे वाली श्रेणी में न हों।
किसके लिए टेस्ट करवाना जरूरी नहीं
काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने नई गाईडलाइन में किन किन-लोगों को टेस्ट कराने की आवश्यकता नहीं है, इसकी जानकारी भी दी है। अगर आप नई गाइडलाइन के मुताबिक अपने भीतर किसी प्रकार के लक्षण नहीं देखते तो आपको भी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने के बाद तुरंत टेस्ट करवाना जरूरी नहीं है।
किसके लिए जरूरी है टेस्ट कराना
आईसीएमआर ने उन लोगों के लिए भी गाइडलाइन जारी की हैं जिन्हें टेस्ट करवाना जरूरी है। इस श्रेणी में आईसीए आर ने तीन तरह के लोगों को रखा है।
आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार खतरे की श्रेणी में आने वाले लोग अपना टेस्ट करा सकते हैं।
Created On :   11 Jan 2022 12:15 PM IST