IAF के तरुण चौधरी विंगसूट स्काइडाइव जम्प पूरा करने वाले पहले पायलट बने
- चौधरी ने Mi-17 हेलीकॉप्टर से 8500 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई
- विंग कमांडर तरुण चौधरी एक विंगसूट जंप करने वाले IAF के पहले पायलट बने
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विंग कमांडर तरुण चौधरी एक विंगसूट जंप करने वाले भारतीय वायु सेना (IAF) के पहले पायलट बन गए हैं। चौधरी ने Mi-17 हेलीकॉप्टर से 8500 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई इंडियन एयरफोर्स ने ट्वीट किया है, विंग कमांडर तरुण चौधरी ने 21 जुलाई को विंगसूट स्काइडाइव जम्प (SKYDIVE JUMP) को पूरा करके एक मील का पत्थर हासिल किया है। यह पहला IAF विंग सूट स्काईडाइव जंप है, जो एक ही तरह के हेलिकॉप्टर से उड़ाया गया है और इसकी कप्तानी की गई है।
Chronicles of IAF Adventure: Wg Cdr Tarun Chaudhri SC achieved a milestone by accomplishing WINGSUIT SKYDIVE JUMP on 21 July 19. This is the First IAF Wing Suit Skydive Jump by a pilot who has flown and captained the same type of helicopter.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) July 30, 2019
संगठन ने एक अन्य ट्वीट में कहा, यह उपलब्धि आईएएफ के लोकाचार और व्यावसायिकता की सबसे गहरी छाप है।
The feat is the deepest imprint of ethos and professionalism of IAF , be it adventures or operations.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) July 30, 2019
Congratulations Touch the Sky with Glory!!!@SpokespersonMoD pic.twitter.com/Bqy6eTXhBg
आपको बता दें कि, किसी संगठित सभा में यह पहला फ्लाइंग विंगसूट जम्प प्रदर्शन है। 21-22 जुलाई 2019 को वायु सेना स्टेशन जोधपुर में कारगिल दिवस समारोह के दौरान छलांग लगाई गई थी।
Created On :   30 July 2019 12:30 PM IST