i2u2 की वर्चुअली बैठक आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे शामिल

i2u2s virtual meeting today, Prime Minister Narendra Modi will attend
i2u2 की वर्चुअली बैठक आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे शामिल
नई दिल्ली i2u2 की वर्चुअली बैठक आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे शामिल

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। चार देश इंडिया, इजराइल, यूएई और अमेरिका के सहयोग से बने नए संगठन I2U2 की वर्चुअली बैठक आज संपन्न होगी। विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी हैं कि बैठक में सभी चारों देशों के प्रमुख शामिल होंगे। इस संगठन को दूसरा क्वाड माना जा रहा हैं।

विदेश मंत्रालय के अनुसार इस बैठक में चारों देश के बीच परिवहन, अंतरिक्ष, ऊर्जा, स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा जैसे अहम मसलों पर चर्चा हो सकती।  इस नए क्वाड ग्रुप I2U2 का उद्देश्य निजी क्षेत्र में पार्टिसिपेट के साथ निवेश और आधारभूत ढांचे की क्षमता का विकास करना है।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक डिजिटल हो रही इस मीटिंग में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, इजराइल के प्रधानमंत्री येर लापिद, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख  मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान हिस्सा लेंगे। 

 

Created On :   14 July 2022 9:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story