देश के सैकड़ों थानों में नहीं है टेलीफोन वाहन

Hundreds of police stations in the country do not have telephone vehicles
देश के सैकड़ों थानों में नहीं है टेलीफोन वाहन
सदन देश के सैकड़ों थानों में नहीं है टेलीफोन वाहन
हाईलाइट
  • संसद की स्थायी समिति में खुलासा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की आजादी के बाद इस आंकड़ें  को देखकर पढ़कर आप चौक जाएगे। कल सदन में संसद की एक स्थायी समिति ने एक विशेष रिपोर्ट पेश की, इस रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि देश के 257 थानों में वाहन सुविधा नहीं है वहीं 638 थाने ऐसे है जहां टेलीफोन सुविधा नहीं है। समिति ने ऐसे राज्यों  जम्मू कश्मीर और कई  केंद्र शासित प्रदेशों में शीघ्र अतिशीघ्र  जरूरी कदम उठाने को कहा है।

 21वीं सदी के भारत में विशेष तौर पर अरुणाचल प्रदेश,पंजाब, ओडिशा जैसे कई संवेदनशील प्रदेशों के थाने में टेलीफोन कनेक्टिविटी नहीं है। इनमें से कुछ तो वो राज्य शामिल है जिन्हें साल 2018-2019 में बेहतर परफोर्मेंस के लिए सम्मानित किया गया। यह रिपोर्ट कांग्रेस नेता आनंद शर्मा की अध्यक्षता वाली गृह मंत्रालय संबंधी स्थायी समिति ने पेश की है।  

  

Created On :   11 Feb 2022 8:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story