पीएम मोदी ने दी नववर्ष की बधाई, कहा- 2020 में भी भारत को बदलने के लिए प्रयास जारी रहेगा

‘Hoping That 2020 Should Transform India,’ Says PM Modi on New Year’s Eve
पीएम मोदी ने दी नववर्ष की बधाई, कहा- 2020 में भी भारत को बदलने के लिए प्रयास जारी रहेगा
पीएम मोदी ने दी नववर्ष की बधाई, कहा- 2020 में भी भारत को बदलने के लिए प्रयास जारी रहेगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नए साल की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताई है कि साल 2020 देशवासियों के जीवन में खुशी लेकर आएगा। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है​ कि हम उम्मीद करते हैं कि नया साल भारत को बदलने के लिए 130 करोड़ लोगों को सशक्त करेगा और हर देशवासी को मजबूत करेगा। पीएम ने यह ट्वीट "नमो 2.0" नाम के ट्विटर हैंडल को जवाब देते हुए किया।

 

 

इस ट्विटर हैंडल पर एक यूट्यूब विडियो भी शेयर किया गया, जिसमें मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के अब तक के कामों का जिक्र गिया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस वीडियो की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक सुंदर संकलन है। वीडियो में धारा 370 को खत्म करने, करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन, भारत की पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन की शुरुआत और एकल-उपयोग प्लास्टिक के खिलाफ पहल सहित भाजपा सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को दर्शाया गया है।

नमो 2.0 नाम के यूजर ने पीएम मोदी को टैग करते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि 2019 भारत के लिए एक अद्भुत वर्ष था। हमने उन चीजों को बदल दिया जो हमने सोचा था कि हम कभी नहीं बदल सकते। हमने उन चीजों को हासिल किया जो हमने कभी सोचा ही नहीं था। यह गीत एक छोटा सा पुनर्कथन है। आशा है कि आप इसे पसंद करेंगे। गीत में भारतीय वायु सेना द्वारा पुलवामा हमले के बाद की गई सर्जिकल स्ट्राइक, सफल एंटी-सैट उपग्रह परीक्षण, हाउडी मोदी कार्यक्रम पर भी प्रकाश डाला गया है।
 

Created On :   31 Dec 2019 10:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story