कश्मीर में मारा गया हिजबुल का टाइगर, कुल दो आतंकी ढेर
डिजिटल डेस्क, पुलवामा। जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना को आतंकियों के खिलाफ मुठभेड़ में एक बड़ी कामयाबी मिली है। सेना ने हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर और टाइगर नाम से फेमस आतंकी को मार गिराया है। सोमवार सुबह से ही द्रामबाग इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जबरदस्त फायरिंग हुई। सुरक्षाबलों ने टाइगर के अलावा आकिब खान के नाम के एक और आतंकी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया।
#IndianArmy Op #Drabgam (#Pulwama) Two #Terrorists killed in Joint Operations @adgpi @SpokespersonMoD @PIB_India @JmuKmrPolice @crpfindia
— NorthernComd.IA (@NorthernComd_IA) April 30, 2018
बता दें कि सेना ने पुलवामा में चल रहे एनकाउंटर में हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर समीर टाइगर को मार गिराया गया है। घाटी में समीर टाइगर भी बुरहान वानी की तरह ही हिजबुल के नये पोस्टरबॉय के रूप में देखा जा रहा था। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार समीर टाइगर बुरहान वानी की तरह ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव और फेमस था।
Two #Terrorists were gunned during an encounter with the security forces at #JammuAndKashmir "s Drabgam in #Pulwama district
— ANI Digital (@ani_digital) April 30, 2018
Read @ANI Story | https://t.co/QSX8u8kGfh pic.twitter.com/PVnJhpjz1B
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार सेना कमांडर को घाटी इलाके में दो से तीन आतंकियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था। इसके बाद जवानों ने पूरे इलाके को घेरते हुए जॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाया। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी भी की गई। मगर सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए इन खतरनाक आतंकियों को ढेर कर दिया। इस एनकाउंटर के दौरान दो जवानों के अलावा एक नागरिक भी घायल हो गए। फिलहाल इलाके में ऑपरेशन जारी है।
Created On :   30 April 2018 3:53 PM IST