राजनीति: कोरोना की ऊंची मृत्यु दर ने गुजरात मॉडल को किया उजागर- राहुल गांधी

High death rate of Kovid-19 exposes Gujarat model: Rahul Gandhi
राजनीति: कोरोना की ऊंची मृत्यु दर ने गुजरात मॉडल को किया उजागर- राहुल गांधी
राजनीति: कोरोना की ऊंची मृत्यु दर ने गुजरात मॉडल को किया उजागर- राहुल गांधी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को गुजरात की भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा, कोविड-19 की ऊंची मृत्यु दर ने राज्य के रोग नियंत्रण के मॉडल को उजागर कर दिया है। एक समाचार रिपोर्ट के हवाले से गांधी ने ट्विटर पर लिखा, कोविड-19 मृत्यु दर: गुजरात में 6.25 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 3.73 प्रतिशत, राजस्थान में 2.32 प्रतिशत, पंजाब में 2.17 प्रतिशत, पुडुचेरी में 1.98 प्रतिशत, झारखंड में 0.5 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 0.35 प्रतिशत, गुजरात मॉडल एक्सपोज्ड।

गुजरात में देश के चौथे सबसे अधिक कोविड-19 मामले हैं। राज्य में मंगलवार सुबह तक कुल मृत्यु का आंकड़ा 1,505 तक पहुंच गया है और यहां संक्रमणों की कुल संख्या 24,055 हो गई है। हालांकि राज्य के सबसे अधिक प्रभावित शहर अहमदाबाद से पॉजिटिव मामलों की संख्या में धीरे-धीरे कमी आ रही है, लेकिन अभी भी प्रतिदिन औसतन 488 मामले आ रहे हैं।

 

Created On :   16 Jun 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story