साइबर अपराध के खिलाफ हरियाणा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 14 गांवों की 300 लोकेशन पर एक साथ की छापेमारी, सैकड़ों हैकरर्स अरेस्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा पुलिस ने नूहं जिले में साइबर क्राइम के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। जिले में साइबर अपराध खूब फल फूल रहा है। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई में 5 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की अलग-अलग टीमों ने नूहं जिले के 14 गावों में 300 लोकेशन पर रेड मारी। और अलग अलग ठिकानों से करीब 125 हैकर व साइबर जालसाजों को धरदबोचा।
पुलिस ने आरोपियों से कई एटीएम और एटीएम स्वैप मशीन, मोबाइल, लैपटॉप, आधारकार्ड के साथ कई दस्तावेज जब्त किए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। आपको बता दें पुलिस ने ये कार्रवाई कई दिनों से मिल रही सूचना के आधार की है। पुलिस को कई इलाकों से साइबर फ्रॉड से संबंधित इनपुट मिल रहे थे। इन्हीं इनपुट के आधार पर पुलिस ने साइबर क्राइम के हॉटस्पॉट एरिया को चिन्हित कर इन ठिकानों पर भारी पुलिसबल के साथ एकसाथ छापेमारी की। पुलिस ने खुफिया इनपुट के बाद रेड की पूरी रूप रेखा तैयार की ।
डीआईजी एसटीएफ सिमरदीप सिंह ने आज शुक्रवार को छापेमार कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि डीजीपी हरियाणा प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस ने साइबर अपराध में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ यह अभियान चलाया। एसपी नूंह वरुण सिंगला ने इस पूरे ऑपरेशन को सफल बनाने में अहम भूमिका अदा की।
आपको बता दें पुलिस की 102 रेडिंग टीमों ने गुरूवार देर रात करीब 11.30 बजे 14 चिन्हित गावों में रेड मारी। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई सुबह तक चली। इससे पहले भी हरियाणा पुलिस नूहं जिले में आठ अप्रैल के बाद से साइबर ठगी के मामलों से संलिप्त 20 अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। बताया जा रहा है कि इन हैकरर्स के तार अन्य राज्यों से जुड़े है। जिसकी जांच में पुलिस जुट गई है। पुलिस साइबर अपराधों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाने के साथ साथ लोगों को भी जागरूक करने में जुट गई है।
Created On :   28 April 2023 5:34 PM IST