हरियाणा चुनाव : दिल्ली पहुंचे मनोहर लाल खट्टर, सरकार बनाने की कवायद तेज

Haryana assembly election 2019, bjp, manohar lal khattar, amit shah, independent candidate,
हरियाणा चुनाव : दिल्ली पहुंचे मनोहर लाल खट्टर, सरकार बनाने की कवायद तेज
हरियाणा चुनाव : दिल्ली पहुंचे मनोहर लाल खट्टर, सरकार बनाने की कवायद तेज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा का निर्दलीय विधायकों के साथ बीजेपी का गठजोड़ जारी है। बीजेपी को समर्थन देने के लिए सभी निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक की है। नड्डा से मुलाकात के बाद निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा ने बीजेपी को समर्थन दे दिया है। वहीं अन्य विधायकों ने भी समर्थन देने का ऐलान किया है। दिल्ली हाईकमान ने मनोहर लाल खट्टर को भी दिल्ली बुला लिया है। 

 

गुरुवार देर रात पांच निर्दलीय विधायकों ने भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और हरियाणा भाजपा प्रभारी और महासचिव अनिल जैन से मुलाकात की थी। मुलाकात में उन्होंने बीजेपी को समर्थन देने पर मुहर लगा दी। रणधीर गोलन, बलराज कंडू, रणजीत सिंह, राकेश दौलताबाद और गोपाल कांडा ने मुलाकात की थी। शुक्रवार दो और निर्दलीय निधायक सोमवारी सांगवान और धर्मपाल गोंदर जेपी नड्डा और अनिल जैन से मुलाकात करेंगे। बता दें हरियाणा विधानसभा सीटों में भाजपा को 40 सीटें मिली है। सरकार बनाने के लिए उसे पांच विधायकों के समर्थन की जरूरत है।  


 

Created On :   25 Oct 2019 6:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story