मुंबई: पेड़ों की कटाई पर विरोध, धारा 144 लागू, शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट की ओर से आरे कॉलोनी में मेट्रो कारशेड बनाने के लिए 2702 पेड़ों को काटे जाने के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया गया है। इसके बाद शुक्रवार रात 8 बजे से ही पेड़ों को काटने का काम शुरु कर दिया गया है। इस बात की खबर लगते ही यहां कुछ देर में ही प्रदर्शनकारी भी पहुंच गए। प्रदर्शन करने वाले लोगों ने मेट्रो रेल साइट पर जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद यहां रात को 100 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया। वहीं इस शनिवार को आरे में धारा 144 लागू कर दी गई है।
Mumbai: Entry into #Aarey from Marol Maroshi Road restricted after Section 144 has been imposed in the area. #AareyForest pic.twitter.com/4sAaqbjLOX
— ANI (@ANI) October 5, 2019
हिसारत में लिए गए लोगों पर मुंबई पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है। आईपीसी की धारा 353 और अन्य धाराओं के तहत इन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। इनमें से 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी आज कोर्ट में पेशी होगी। सूत्रों के मुताबिक, अब तक यहां 800 से ज्यादा पेड़ काटे जा चुके हैं। वहीं धारा 144 लगने के साथ ही इलाके के 3 किलोमीटर के रेडियस में किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है।
Mumbai #Aarey protest: Total 29 people have been arrested by Aarey police station since 11 pm last night under various sections of the Indian Penal Code for disturbing public order obstructing govt officials from performing their duties. pic.twitter.com/HLoV1HD7Ek
— ANI (@ANI) October 5, 2019
विरोध कर रहे लोगों ने लगाया आरोप
बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार रात हंगामे के दौरान आरोप लगाया कि बीएमसी ने पेड़ों को काटने के लिए मिली अनुमति को अपने वेबसाइट पर नहीं डाला है। प्रदर्शनकारियों ने कानून की बात करते हुए कहा कि वेबसाइट पर अनुमति की कॉपी को डालने के 15 दिनों के बाद पेड़ काटे जा सकते हैं। जबकि बीएमसी ने ऐसा नहीं किया है। सोशल मीडिया पर भी पेड़ों को काटने का वीडियो वायरल हो गया है। वहीं कई लोगों ने ट्वीट कर इस मुद्दे पर देवेंद्र फडणवीस सरकार और बृहन्मुम्बई महानगरपालिका की निंदा भी की। इसी बीच शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्होंने ट्वीट कर आरे जाने की बात कही थी।
#WATCH: Shiv Sena leader Priyanka Chaturvedi was detained today following protests in #AareyForest. pic.twitter.com/o83M10tZre
— ANI (@ANI) October 5, 2019
विरोध में बॉलीवुड और राजनीतिक हस्तियां भी शामिल
बता दें कि मेट्रो कारशेड बनाने के लिए काटे जाने वाले पेड़ों को बचाने के लिए कई पर्यावरण प्रेमियों ने इसका जमकर विरोध किया है। इसमें सिर्फ आमलोग शामिल नहीं हैं, बल्कि बॉलीवुड की हस्तियों सहित कई राजनैतिक चेहरे भी सामने आए हैं। विरोध में बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा और नेता जिग्नेश मेवानी ने इसके खिलाफ सोशल मीडिया पर आवाज उठाई है।
आम आदमी पार्टी की नेता प्रीति मेनन शर्मा ने कहा कि, 21 अक्टूबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के बीच पेड़ काटना चुनाव संहिता का उल्लंघन है। तो वहीं शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने भी जंगलों को काटे जाने का विरोध किया है।
आदित्य ठाकरे ने पेड़ों को काटने के विरोध में लिखा कि जिस तरह से मुंबई मेट्रो-3 के नाम पर पेड़ों को धूर्तता से काटा जा रहा है, वह शर्मनाक और गलत है। यह कैसा रहेगा अगर इन अधिकारियों की नियुक्ति पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कर दी जाए और वे पेड़ों की जगह आतंकी शिविरों को तबाह करें।
ठाकरे ने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि मुंबई-मेट्रो-3 अविवेकपूर्ण तरीके से क्षेत्र के इको सिस्टम को तबाह कर रही है। मुंबई मेट्रो-3 के अहम की लड़ाई इसके बनने के उद्देश्य को खत्म कर रही है।
A project that should be executed with pride, the Metro 3, @MumbaiMetro3 has to do it in the cover of the night, with shame, slyness and heavy cop cover.
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) October 4, 2019
The project supposed to get Mumbai clean air, is hacking down a forest with a leopard, rusty spotted cat and more
Created On :   5 Oct 2019 3:24 AM GMT