कांग्रेस को हार्दिक का समर्थन, 23 अक्टूबर को पार्टी ज्वाइन करेंगे अल्पेश ठाकोर

Hardik patel support to congress and jignesh will met rahul gandhi
कांग्रेस को हार्दिक का समर्थन, 23 अक्टूबर को पार्टी ज्वाइन करेंगे अल्पेश ठाकोर
कांग्रेस को हार्दिक का समर्थन, 23 अक्टूबर को पार्टी ज्वाइन करेंगे अल्पेश ठाकोर

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। गुजरात में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच कांग्रेस पार्टी ने अपनी पूरी ताकत इसमें झोंक दी है। इसी दौरान पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी अपनी शर्तों पर कांग्रेस पार्टी को समर्थन देते हुए उसे मजबूती प्रदान की है। वहीं दूसरी ओर ओबीसी वर्ग के नेता अल्पेश ठाकोर और दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। कांग्रेस गुजरात में भाजपा विरोधी ताकतों को एक साथ आने का आह्वान कर रही है।

 

23 तारीख को कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेंगे
ओबीसी वर्ग के नेता अल्पेश ठाकोर ने भी राहुल गांधी से मुलाकात के बाद पार्टी ज्वाइन करने का ऐलान कर दिया है। अल्पेश अब 23 तारीख को कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करेंगे। वे अब कांग्रेस पार्टी के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हम गरीबों और पिछड़ा वर्ग की आवाज बनकर उभरे हैं और उनके मुद्दे ही हमारी प्राथमिकता है। चुनाव लड़ने की बात पर कहा कि पार्टी ही फैसला करेगी कि किसे चुनाव लड़ना है और किसे नहीं।

 

राहुल से मिलेंगे जिग्नेश
इसी कड़ी में दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने राहुल गांधी से मिलने की बात कही है। जल्द ही वे राहुल गांधी से मुलाकात कर पार्टी में शामिल होने का संकेत दे सकते हैं। बता दें कि शनिवार को ही ओबीसी नेता के तौर पर उभरे अल्पेश ठाकोर ने दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है। उनके साथ राज्य प्रभारी अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी भी मौजूद रहे।

 

हार्दिक, अल्पेश और जिग्नेश की तिकड़ी
गुजरात चुनाव से पहले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, ओबीसी नेता अल्पेश  ठाकोर और दलित नेता जिग्नेश मेवानी का कांग्रेस के साथ आना परिवर्तन की लहर है। इन चारों का साथ भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत बड़ा सिरदर्द साबित होने वाला है। राहुल गांधी ने इन सभी का स्वागत किया है। बता दें कि अभी सिर्फ हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकुर की ओर से समर्थन की बात कही गई है। जिग्नेश ने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कुछ कहने की बात कही है।

 

बीजेपी में शामिल हुए हार्दिक के करीबी
हार्दिक पटेल को कांग्रेस का समर्थन करने के साथ ही उनके करीबी वरुण पटेल और रेशमा पटेल ने बड़ा झटका दिया है। दोनों ने शनिवार को ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की और बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी पार्टी में शामिल होने के बाद दोनों नेताओं ने हार्दिक को कांग्रेस का एजेंट बताया है।

Created On :   21 Oct 2017 7:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story