नमन: आतंकी हमले में शहीद अश्विन का शव दो दिन बाद गांव पहुंचा, अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब
डिजिटल डेस्क, गाजीपुर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान अश्वनी कुमार यादव का शव बुधवार को उनके गांव चकदाउद लाया गया। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए हजारों लोग गांव पहुंचे। सभी ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे भी लगाए। मंगलावर को मौसम खराब होने के कारण शहीद जवान अश्वनी कुमार का पार्थिव शरीर दिल्ली से वाराणसी नहीं आ पाया था। बुधवार सुबह चार्टर्ड प्लेन से शहीद का शव वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट लाया गया। जहां पुलिस और सीआरपीएफ अफसरों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
घर में बड़े थे अश्वनी
शहीद जवान अश्वनी कुमार अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। अश्वनी का विवाह 2012 में बलिया की अंशु देवी से हुआ था। उनकी 6 वर्षीय बेटी परी और 3 वर्षीय पुत्र आदित्य है। सीआरपीएफ जवान अश्वनी की शहादत की सूचना उनकी पत्नी को फोन पर मिली थी। इसके बाद से उनके गांव में शोक की लहर है।
#WATCH Uttar Pradesh: Crowd gathers outside the house of CRPF personnel Ashwini Kumar Yadav, who had lost his life in terror attack in Kupwara, as his mortal remains are brought to his native village in Ghazipur today. pic.twitter.com/7Gzog0rMk2
— ANI UP (@ANINewsUP) May 6, 2020
सरकार ने परिवार को दिया आर्थिक सहयोग
उत्तरप्रदेश सरकार की ओर से शहीद अश्वनी कुमार के परिवार को 25 लाख का आर्थिक सहयोग दिया गया। डीएम और एसपी ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि की। इसके बाद उनके परिवार को 25 लाख का चेक सौंपा।
Created On :   6 May 2020 2:27 PM IST