राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से की बात, मोदी का जताया आभार

Governor spoke to the Chief Minister, thanked Modi
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से की बात, मोदी का जताया आभार
तमिलनाडु बाढ़ राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से की बात, मोदी का जताया आभार
हाईलाइट
  • तमिलनाडु राज्यपाल ने राज्य के बचाव कार्य के लिए तारीफ की

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि ने गुरुवार को मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से मुलाकात की और चेन्नई और राज्य के अन्य हिस्सों में राज्य सरकार द्वारा चलाए गए बचाव और राहत कार्यों का जायजा लिया। राजभवन की ओर से गुरुवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि राज्यपाल ने राष्ट्रीय आपदा और प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक एस.एन. प्रधान ने राज्य में चलाए गए बचाव और राहत कार्यों के बारे में बताया। राज्यपाल ने राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत और बचाव कार्यों और शमन उपायों में उनके समर्थन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का भी आभार व्यक्त किया। एनडीआरएफ ने राज्य में बचाव कार्यों के लिए पहले ही 14 बटालियन तैनात कर दी हैं, जबकि एसडीआरएफ की आठ कंपनियां बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और जलभराव वाले इलाकों में तैनात हैं।

(आईएएनएस)

Created On :   11 Nov 2021 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story