लॉकडाउन के दौरान सरकार ने 16.01 करोड़ लाभार्थियों के खातों में डाले 36,659 करोड़ रुपये

government sent Rs 36659 crore to the accounts of 16 01 crore beneficiaries during the lockdown
लॉकडाउन के दौरान सरकार ने 16.01 करोड़ लाभार्थियों के खातों में डाले 36,659 करोड़ रुपये
लॉकडाउन के दौरान सरकार ने 16.01 करोड़ लाभार्थियों के खातों में डाले 36,659 करोड़ रुपये

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना की वजह से लॉकडाउन के दौरान सरकार की तरफ से गरीब व किसानों को मदद देने का सिलसिला जारी है। पिछले 25 मार्च से लेकर अब तक सरकार 16.01 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों में 36,659 करोड़ रुपये से भी अधिक की राशि हस्तांतरित कर चुकी है। यह हस्तांतरण सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) के जरिए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) का उपयोग करके किया गया। 

लॉकडाउन के दौरान गरीब व किसान की मदद के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले महीने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज की घोषणा की थी। इस योजना के तहत घोषित नकद लाभ को भी डीबीटी डिजिटल भुगतान अवसंरचना का उपयोग करके हस्तांतरित किया जा रहा है।सरकार की तरफ से जनधन खाता रखने वाली सभी महिलाओं के खाते में 500-500 रुपए दिए जा रहे हैं। 

पीएम किसान के तहत किसानों को मिलने वाली राशि का भी भुगतान किया जा रहा है। विकलांग, बुजुर्ग और विधवाओं को भी उनके खाते के माध्यम से वित्तीय सहायता दी जा रही है।

Created On :   20 April 2020 1:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story