तीन तलाक बिल पास होने पर गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने PM को दी बधाई
- तीन तलाक बिल पास होने पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी
डिजिटल डेस्क,पणजी। तीन तलाक की प्रथा पर रोक लगाने वाला बिल (मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक 2019) मंगलवार को राज्यसभा में भी पास हो गया। इस बिल का पास होना मोदी सरकार के लिए बड़ी कामयाबी है। इस बिल के पास होने पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर कहा, यह पहली बार है जब भारत में इस तरह का कानून पारित किया गया है। मुस्लिम महिलाओं के लिए यह गर्व का क्षण है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं।
A great day for our democracy as Rajya Sabha passes The Muslim Women (Protection of Rights on Marriage) Bill, 2019. I congratulate PM Shri @narendramodi ji on this historic step aimed towards bringing gender equality and social progress. #TripleTalaqSeAzaadi #TripleTalaqBill
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) July 30, 2019
सावंत ने ट्वीट किया है, राज्यसभा में मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक पास होने लोकतंत्र के लिए महान दिन है। मैं लैंगिक समानता और सामाजिक प्रगति के उद्देश्य की ओर एक और कदम बढ़ाने के लिए पीएम मोदी को बधाई देता हूं।
कला और संस्कृति मंत्री, गोविंद गौड ने कहा, मैं मोदी सरकार को इस तरह के संशोधन विधेयक लाने और इसे सफलतापूर्वक पारित करने के लिए बधाई देता हूं। इससे मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्याय समाप्त हो जाएगा।
Created On :   31 July 2019 1:30 PM IST