पणजी के मिरामर में हुआ पर्रिकर का अंतिम संस्कार, बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि
डिजिटल डेस्क, पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार सोमवार शाम 5.50 के करीब गोवा की राजधानी पणजी के मिरामर में किया गया, उनके बड़े बेटे उत्पल पर्रिकर ने उन्हें मुखाग्नि दी। इससे पहले उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। पर्रिकर की अंतिम यात्रा शाम 4 बजे शुरू होकर करीब 5.30 बजे मिरामर पहुंची, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। लंबे समय से पैन्क्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे मनोहर पर्रिकर का रविवार को निधन हो गया था। उनकी विदाई यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी ने पर्रिकर के दोनों बेटों से मुलाकात की, वे काफी देर तक उनके आगे मौन खड़े रहे।
Prime Minister Narendra Modi, Defence Minister Nirmala Sitharaman and Governor Mridula Sinha meet family of Goa CM #ManoharParrikar, in Panaji. pic.twitter.com/X11DkUJofU
— ANI (@ANI) March 18, 2019
मनोहर पर्रिकर को अंतिम विदाई देने पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भावुक हो गईं। श्रद्धांजलि सभा में आंसू पोछती नजर आईं।
Panaji: Union Minister Smriti Irani gets emotional as she pays last respects to Goa CM #ManoharParrikar. pic.twitter.com/NOOucOU8iO
— ANI (@ANI) March 18, 2019
मनोहर पर्रिकर के पार्थिव शरीर को पणजी स्थित उनके आवास से बीजेपी ऑफिस लाया गया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।
Goa: Mortal remains of Goa CM #ManoharParrikar brought to BJP office in Panaji. Union Minister Nitin Gadkari arrives to pay last respects to him. pic.twitter.com/nvg5j1Of4c
— ANI (@ANI) March 18, 2019
बीजेपी दफ्तर में बड़ी संख्या में आम जनता भी मनोहर पर्रिकर के अंतिम दर्शन करने पहुंची।
Goa: Visuals from BJP office in Panaji. Mortal remains of Goa CM #ManoharParrikar will be brought here for people to pay last respects to him. pic.twitter.com/zSHGEZqwBu
— ANI (@ANI) March 18, 2019
मनोहर पर्रिकर के आवास पर उनकी अंतिम यात्रा की तैयारियों की तस्वीरें।
Visuals from outside the residence of #ManoharParrikar in Panaji, Goa. pic.twitter.com/5M6lzmaVWv
— ANI (@ANI) March 18, 2019
18 मार्च को राष्ट्रीय शोक की घोषणा
मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद केंद्र सरकार ने 18 मार्च को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। राष्ट्रीय राजधानी और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानियों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। गोवा सरकार ने भी सात दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है। गोवा में 18 मार्च से 24 मार्च तक के लिए राजकीय शोक घोषित किया गया है। इस दौरान पूरे गोवा में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
As a mark of respect for late Goa CM #ManoharParrikar, 7 days State Mourning will be observed throughout Goa from March 18-March 24, both days inclusive. During the period, National Flag will fly at Half Mast on all the buildings across Goa there"ll be no official entertainment
— ANI (@ANI) March 17, 2019
जानकारी के मुताबिक, मनोहर पर्रिकर का पार्थिव शरीर सोमवार सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक पणजी में बीजेपी मुख्यालय में रखा गया। इसके बाद पार्थिव शरीर कला अकादमी ले जाया जाएगा। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आम लोग भी मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि दे सके।
Government of Goa: As a mark of respect for departed soul of #ManoharParrikar, CM of Goa, all the state government offices, local-autonomous bodies, public sector undertakings, all educational institutions including aided institutions shall remain closed on March 18 https://t.co/mIHbUzRHII
— ANI (@ANI) March 17, 2019
Created On :   18 March 2019 8:05 AM IST