होली पर केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार देने जा रही है तोहफा, सैलेरी में होगा इतने प्रतिशत का इजाफा!
- केंद्र सरकार महंगाई भत्ता तीन फीसदी बढ़ाने का फैसला करती है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार होली से पहले अपने कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा करके, उन्हें तोहफा दे सकती है। कर्मचारी लंबे समय से महंगाई भत्ता (Dearness Allowance (DA)) और महंगाई राहत (Dearness Relief (DR)) एवं हाउसिंग रेंटल अलाउएंस (HRA) बढ़ने का इंतजार कर रहे थे।
हालांकि, सरकार की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो होली से पहले इस बात की घोषणा हो सकती है। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स की घोषणा के बाद DA में इजाफे की संभावना और मजबूत हो गई है।
सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) तीन फीसदी तक बढ़ा सकती है। सरकार सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिश पर DA बढ़ाने का ऐलान करेगी।
आपको बता दे xकर्मचारियों को इस समय बेसिक पे के 31% के बराबर DA मिल रहा है। इससे पहले अक्टूबर, 2021 में सरकार ने DA को 28 फीसदी से बढ़ाकर 31 फीसदी करने की घोषणा की थी, जिसके बाद यह 1 एक जुलाई, 2021 से प्रभावी हो गया था।
केंद्र सरकार महंगाई भत्ता तीन फीसदी बढ़ाने का फैसला करती है तो केंद्रीय कर्मचारियों को बेसिक पे के 34 फीसदी के बराबर महंगाई भत्ता मिलेगा। इस फैसले से करीब 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा।
क्या होता है DA और DR
महंगाई दर के इम्पैक्ट को कम करने के लिए सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को DA और DR देती है। DA और DR में बस इतना फर्क है कि DA कर्मचारियों को दिया जाता है जबकि DR पेंशनर्स को।
केंद्र सरकार आम तौर पर हर 6 महीने (आमतौर पर जनवरी और जुलाई) में DA और DR से जु़ड़े बेनिफिट्स को रिवाइज करती है। शहरों के हिसाब से कर्मचारियों के DA में अंतर देखने को मिलता है।
HRA में भी इजाफा
केंद्र सरकार HRA बढ़ाने का भी ऐलान कर सकती है। वर्तमान में A, B और C टीयर शहरों के कर्मचारियों को क्रमशः 24 फीसदी, 16 फीसदी और 8 फीसदी की दर से HRA दिया जा रहा है।
Created On :   15 Feb 2022 5:18 PM IST