मोदी सरकार का दीपावली पर बड़ा तोहफा, पेट्रोल 5 रुपए तो डीजल 10 रुपए सस्ता हुआ

Gift on Diwali, reduction in prices of petrol and diesel
मोदी सरकार का दीपावली पर बड़ा तोहफा, पेट्रोल 5 रुपए तो डीजल 10 रुपए सस्ता हुआ
नई दिल्ली मोदी सरकार का दीपावली पर बड़ा तोहफा, पेट्रोल 5 रुपए तो डीजल 10 रुपए सस्ता हुआ
हाईलाइट
  • पेट्रोल के दामों में 5 रू व डीजल के दामों में 10 रू की कमी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोदी सरकार ने दीवाली से ठीक एक दिन पहले जनता को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकान ने पेट्रोल व डीजल के दाम घटा दिए है। पेट्रोल के दामों में 5 रू व डीजल के दामों  में 10 रू की कमी की गई है। आपको बता दें कि दीपावली के एक दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से जनहित में बड़ा फैसला लिया गया। भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी की घोषणा की है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार पेट्रोल की तुलना में डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी दोगुनी होगी। आगामी रबी सीजन को देखते हुए किसानों के लिए राहत की खबर है। इस राहत के साथ ही पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने की भी उम्मीद बढ़ गई है। गौरतलब है कि भारत के अधिकतर शहरों में पेट्रोल का मीटर 100 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है और लगभग हर रोज 35 पैसे महंगा हो रहा है। 4 अक्टूबर 2021 से 25 अक्टूबर तक पेट्रोल की औसत कीमत में यहां 8 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है। पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों पर काबू न पाने के लिए केंद्र सरकार पर विपक्ष भी हमलावर रही। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार का ये फैसला आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए भी लिया गया है। सरकार का फैसला देश की जनता को दिवाली की पूर्व संध्या पर बड़ा गिफ्ट है। 

क्यों मंहगा हुए थे पेट्रोल व डीजल के दाम?

गौरतलब है कि कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल पर सबसे अधिक उत्पाद शुल्क जुटाती है। बता दें कि पिछले साल पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क को 19.98 रुपये से बढ़ाकर 32.9 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया था। इसी तरह डीजल पर शुल्क बढ़ाकर 31.80 रुपये प्रति लीटर किया गया था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें सुधार के साथ 85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई हैं और मांग लौटी है, फिर भी सरकार ने उत्पाद शुल्क नहीं घटाया था, जिससे डीजल व पेट्रोल के दामों में कमी नहीं आई और देश के सभी बड़े शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। वहीं डेढ़ दर्जन से अधिक राज्यों में डीजल शतक लगा चुका है।  यहां तक कि एक अनुमान लगाया जा रहा था कि जल्द ही पेट्रोल के दाम 150 रूपए तक जा सकता है,लेकिन केंद्र सरकार का ये फैसला लोगों के लिए काफी राहत भरी है। सरकार ने पांच मई, 2020 को उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी कर इसे रिकॉर्ड स्तर पर कर दिया था। उसके बाद से अब तक पेट्रोल के दाम 37.38 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं। इस दौरान डीजल कीमतों में 27.98 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। 

सीएम जयराम ठाकुर ने हार का जिम्मेदार केंद्र को बताया था

आपको बता दें कि बीते मंगलवार को देश के 13 राज्यों की 29 विधानसभा सीट व तीन लोकसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम आया था। उपचुनाव के इस परिणाम में बीजेपी को हिमाचल प्रदेश में बड़ा झटका लगा था। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने गृहनगर मंडी लोकसभा सीट भी नहीं बचा सके और कांग्रेस ने विजय यहां  जीत हासिल की। मंडी सीट पर बीजेपी की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी थी, क्योंकि यह सीट सूबे के सीएम के गृहनगर से संबंधित थी। लेकिन कांग्रेस ने तीन विधानसभा सीट व एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव को जीतकर भाजपा को बड़ा झटका दिया। उपचुनाव परिणाम आने के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने हार का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ा था और कहा था कि मंहगाई के चलते प्रदेश में बीजेपी को हार का सामना देखना पड़ा। अब केंद्र सरकार का ये फैसला कहीं न कहीं  बीते मंगलवार को आए उपचुनाव के नतीजे को लेकर भी देखा जा रहा है। 

Created On :   3 Nov 2021 8:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story