हिजबुल मुजाहिदीन के संपर्क में था भीमा कोरेगांव हिंसा का आरोपी नवलखा
- भीमा-कोरेगांव हिंसा में आरोपी गौतम नवलखा आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के संपर्क में था
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुणे में हुए भीमा कोरेगांव हिंसा का आरोपी गौतम नवलखा के रिश्ते पाकिस्तानी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के साथ थे। यह जानकारी पुणे पुलिस ने बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को दी। पुलिस के मुताबिक, नवलखा कश्मीर के अलगाववादियों और उन सभी लोगों से जुड़ा था, जिनके हिजबुल से रिश्ते थे।
पुलिस ने हाईकोर्ट से अनुरोध किया कि वह नवलखा रिहाई पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाए। ताकि मामले में जरूरी जांच पूरी की जा सके। जिस पर न्यायमूर्ति रंजीत मोरे और न्यायमूर्ति भारती डांगरे की खंडपीठ ने अगले आदेश तक नवलखा की गिरफ्तारी बढ़ाते हुए उसे सुरक्षा देने को कहा है। राज्य सरकार की ओर से वकील अरुणा पई और नवलखा के वकील युग चौधरी ने कोर्ट के सामने अपनी बात रखी। बता दें कि अरुणा पाई उच्च न्यायालय में पुणे पुलिस का प्रतिनिधित्व कर रही हैं जबकि अधिवक्ता युग चौधरी नवलखा के वकील हैं।
Created On :   25 July 2019 3:00 AM IST