गौरी लंकेश हत्याकाण्ड: SIT को मिली बड़ी सफलता, आरोपी ऋषिकेश को किया गिरफ्तार
- SIT ने झारखण्ड पुलिस के साथ मिलकर किया गिरफ्तार
- न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने किया जाएगा पेश
- पहचान छुपाकर रह रहा था आरोपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकाण्ड में एसआईटी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसआईटी ने गौरी लंकेश हत्याकाण्ड के मुख्य साजिशकर्ता ऋषिकेश देवडीकर उर्फ मुरली को गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए एक पेट्रोल पंप पर पहचान छुपाकर काम कर रहा था।
The SIT team probing Journalist Gauri Lankesh murder case, arrested absconding accused Rushikesh Devdikar yesterday. He was arrested from Dhanbad district of Jharkhand. pic.twitter.com/WCIfT6JfPq
— ANI (@ANI) January 10, 2020
विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने झारखण्ड पुलिस के साथ मिलकर गुरुवार को धनबाद के कतरास क्षेत्र से आरोपी को दबोचा है। आरोपी ऋषिकेश देवडीकर कई दिनों से पट्रोल पंप पर केयरटेकर का काम कर रहा था। आरोपी को आज (शुक्रवार) धनबाद में न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। देवडीकर उर्फ मुरली औरंगाबाद का रहने वाला है। गिरफ्तार किए कुछ आरोपियों की कथित रूप से हिन्दूवादी संगठनों से संबंध होने की बात भी सामने आई है।
5 सितंबर को गौरी लंकेश की हत्या हुई थी
गौरतलब है कि, पत्रकार गौरी लंकेश की 5 सितंबर 2017 को बेंगलुरु में उनके घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में एसआईटी अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
Created On :   10 Jan 2020 4:21 AM GMT