हरियाणा में गौ तस्करों द्वारा ने गोली मारकर की 'गौ रक्षक' की हत्या

Gau Rakshak shot dead by cow smugglers in Haryana
हरियाणा में गौ तस्करों द्वारा ने गोली मारकर की 'गौ रक्षक' की हत्या
हरियाणा में गौ तस्करों द्वारा ने गोली मारकर की 'गौ रक्षक' की हत्या
हाईलाइट
  • सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दिए जांच के आदेश
  • हरियाणा में गौ तस्करों द्वारा 'गौ रक्षक' की गोली मारकर हत्या

डिजिटल डेस्क, पलवल। हरियाणा में गौ तस्करों को रोकने पर गौरक्षा दल के सदस्य की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना 29 जुलाई की शाम 7:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक हत्या के बाद गौ तस्कर मौके से फरार हो गए। सोंदहद गांव के रहने वाले गोपाल होडल को घायल अवस्था में उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

दरअसल, पलवल गौरक्षा दल के युवक सोनू ने बताया कि उनका 35 वर्षीय साथी गोपाल निवासी गांव सौंदहद गौरक्षक दल से जुड़ा हुआ था।गोपाल ने कई बार गौ तस्करों को पकड़वाने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी और वह काफी सक्रिय रहता था। सोमवार (29 जुलाई) की शाम को गोपाल घर से बाइक लेकर खेतों पर घूमने के लिए गया हुआ था। उसी दौरान गोपाल को सूचना मिली की होड़ल-नूंह मार्ग पर गौ तस्करों की गाड़ी गुजरने वाली है जिसमें गायों को कैद कर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। मौके पर पहुंचे गोपाल ने तस्करों का पीछा करने की कोशिश की। इस दौरान तस्करों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। मामले को लेकर राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि किसी भी अपराधी को नहीं छोड़ा जाएगा। पुलिस जांच में जुटी है और कार्रवाई की दिशा में पुलिस प्रशासन उचित कदम उठाएगा।

 

 

 

Created On :   2 Aug 2019 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story