देश में जी-20 की बैठकें हो रही हैं और राहुल गांधी विदेशी धरती पर जाकर हिंदुस्तान की छवि को खराब कर रहे हैं : संबित पात्रा
- भारत के खिलाफ बयान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए गए राहुल गांधी के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि जब हिंदुस्तान में जी-20 की बैठकें चल रही हैं, उस समय राहुल गांधी ब्रिटेन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में जिस तरह का व्यवहार कर रहे हैं वो देश से छिपा नहीं है। राहुल गांधी ने पहली बार विदेश में या किसी विदेशी यूनिवर्सिटी में जाकर भारत के खिलाफ बयान दिया हो, ऐसा भी नहीं है लेकिन इस बार का मामला बहुत ज्यादा गंभीर है।
भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए पात्रा ने कहा कि जहां दुनिया के सबसे ज्यादा ताकतवर 20 देश हिंदुस्तान में मौजूद है और भारत मेजबान है, भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। आज पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का लोहा मान रहा है, प्रशंसा कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी के प्रमुख नेता राहुल गांधी विदेश में जाकर कह रहे हैं कि हिंदुस्तान बर्बाद हो गया है, हिंदुस्तान की न्यायपालिका असफल हो गई है, हिंदुस्तान में लोकतंत्र नहीं बचा है।
राहुल गांधी पर तीखा निशाना साधते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि चीन सद्भाव चाहता है, वहां राष्ट्रवाद है क्योंकि वहां येलो नदी है। राहुल गांधी को भारत में गंगा नदी नहीं दिखती है। उन्होंने कहा कि एक तरफ पहली बार जहां चीन की कंपनियां भारत में निवेश कर रही है वहीं विदेश की धरती पर जाकर राहुल गांधी कह रहे रहे हैं कि भारत में निवेश का माहौल नहीं है। हिंदुस्तान को एक राष्ट्र नहीं मानते हुए राहुल कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में जाकर कह रहे हैं कि भारत एक समझौता है।
पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी विदेश की भूमि पर जाकर कहते हैं कि वे विपक्ष के नेता हैं, लेकिन उन्हें बोलने नहीं दिया जाता है। उनके फोन में पेगासस था लेकिन जब पेगासस मामले पर मोबाइल को जांच के लिए मांगा गया तब राहुल गांधी ने अपना फोन नहीं दिया।
राहुल गांधी को उनके यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए जासूसी कांड की याद दिलाते हुए पात्रा ने कहा कि यूपीए-2 सरकार के दौरान तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी कह रहे थे कि सोनिया गांधी के कहने पर पी. चिदंबरम ने उनके कमरे को बग कराया है और वे जो बाते करते हैं वह सुन लेती हैं। उन्होंने आगे कहा कि यूपीए 2 के दौरान ही एक आरटीआई के जवाब में यह बताया गया था कि 9 हजार फोन टेप होते थे और बाद में ये संख्या बढ़कर एक लाख हो गई थी और रोज पांच सौ ईमेल पढ़े जाते थे। तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश की सुरक्षा के लिए वे फोन टेपिंग कराते हैं।
पात्रा ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आप ( राहुल गांधी की सरकार) फोन टेप कराते थे, चोरी-चोरी चुपके चुपके ईमेल पढ़ते थे, अपने मंत्रियों के कमरे को बग कराते थे और यहां पेगासस मामले में जांच होने के बावजूद आपने अपने मोबाइल फोन को जमा नहीं कराया और विदेश की धरती पर जाकर कहते हैं कि हमारे देश में लोकतंत्र नहीं है, हिंदुस्तान में मुस्लिम- सिख और ईसाई दोयम दर्जे के नागरिक हैं। उन्होंने कहा कि भारत, भारत के लोकतंत्र और भारत के न्यायपालिका के बारे में जो बातें बोलने की हिम्मत पाकिस्तान जैसा देश भी नहीं कर पाता है वे बातें राहुल गांधी विदेशी धरती पर जाकर बोल रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि क्या हिंदुस्तान को नीचा गिराने वाले एजेंसी के एजेंट के तौर पर राहुल गांधी काम कर रहे हैं ? उन्होंने कश्मीर को लेकर भी राहुल गांधी के कथन की आलोचना करते हुए कहा कि विदेश की धरती पर जाकर वे देश के खिलाफ इस तरह की बातें कर रहे हैं और कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता मजबूरी में अपने दिल पर सौ-सौ टन पत्थर रखकर ही राहुल गांधी की तारीफ कर रहे हैं।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   4 March 2023 5:00 PM IST