हिंडन एयरबेस पर भारतीय वायु सेना की फुल ड्रेस रिहर्सल
डिजिटल डेस्क गाजियाबाद। 8 अक्टूबर को भारतीय सेना स्थापना दिवस के ठीक एक दिन पहले भारतीय वायु सेना गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स बेस पर आज (रविवार) फुल ड्रेस रिहर्सल कर रही है। इस रिहर्सल के फ्लाई पास्ट में अमेरिका से खरीदा गया मल्टीपर्पज ट्रांसपोर्ट हेलीकॉप्टर चीनूक और अटैक हेलीकॉप्टर अपाचे का उपयोग किया जा रहा है। रिहर्सल सुबह 6 बजे से चल रही है और दोपहर 12 बजे तक रूट डायवर्टेड रहेगा।
Hindon Air Base(Ghaziabad): Indian Air Force Day(October 8) full dress rehearsal underway. #AirForceDay pic.twitter.com/Ui5o6PjIKZ
— ANI UP (@ANINewsUP) October 6, 2019
सेना स्थापना दिवस (Indian Army Day) के अवसर पर 8 अक्टूबर को आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम में तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना के जवानों के हौसला अफजाई करने के लिए भारतीय पूर्व क्रिकेटर मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी इस कार्यक्रम में अपनी शिरकत देंगे।
Created On :   6 Oct 2019 9:18 AM IST