आज से भारत में 18 से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज मिलने की हुई शुरूआत, लगेगी ये वैक्सीन

From today, people above the age of 18 will get booster dose in India, will get this vaccine
आज से भारत में 18 से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज मिलने की हुई शुरूआत, लगेगी ये वैक्सीन
कोविड-19 आज से भारत में 18 से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज मिलने की हुई शुरूआत, लगेगी ये वैक्सीन
हाईलाइट
  • देश के सभी वयस्क कोविड-19 का बूस्टर डोज पाने के पात्र
  • भारत में कोरोना के नए सब वैरिएंट एक्सई मिला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोना के खिलाफ जंग जारी है। रविवार से देश के सभी वयस्क कोविड-19 का बूस्टर डोज पाने के पात्र हैं। लोगों को बूस्टर डोज देने की शुरूआत हो चुकी है। भारत में कोरोना के नए सब वैरिएंट एक्सई मिलने के बाद केंद्र सरकार ने इस सप्ताह की शुरूआत में इसकी घोषणा की थी। इससे पहले केवल स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 साल से अधिक आयु वर्ग के लोग ही तीसरी खुराक ले सकते थे। अब बूस्टर डोज निजी टीकाकरण केंद्रों पर 18 साल से अधिक आयु वाले लोगों के लिए उपलब्ध होंगे।

बूस्टर डोज में लगेगी ये वैक्सीन

बूस्टर डोज को लेकर लोगों के मन में चल रहा होगा कि किस तरह की वैक्सीन लगेगी। तो बता दूं कि जो वैक्सीन आपने पहली व दूसरी खुराक के दौरान ली थी, वही वैक्सीन लगेगी। जैसे आपको पहली व दूसरी खुराक के समय में कोविडशील्ड दिया गया था, तो आपको कोविडशील्ड का ही बूस्टर दिया जाएगा। 

वैक्सीन की क्या होगी कीमत

बूस्टर डोज के लिए हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और बुजुर्गों को छोड़कर सभी को कोविड-19 एहतियाती खुराक के लिए पैसा देना पड़ेगा। यह निजी टीकाकरण केंद्रों पर दिया जाएगा। गौरतलब है कि बीते शनिवार को यह घोषणा की गई थी कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोविशील्ड और भारत बायोटेक के कोवैक्सिन की एक खुराक की कीमत अब निजी अस्पतालों को 225 रुपये प्रति खुराक होगी। पहले यह क्रमशः 600 रुपये और 1,200 रुपये प्रति खुराक थी। 

बूस्टर डोज के लिए ऐसे करें बुक

केंद्र सरकार ने बीते शनिवार को साफ कर दिया है कि कोविड-19 वैक्सीन की एहतियाती खुराक के लिए वैक्सीन लाभार्थियों को COWIN पोर्टल पर फिर से पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि सभी लाभार्थी पहले से ही कोविन पर पंजीकृत हैं। अपना कोविड-19 एहतियाती खुराक का स्लॉट बुक करने के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर के साथ कोविन पोर्टल को लॉग इन करना होगा।

उसी तरह एक स्लॉट बुक करना होगा जैसे पहली और दूसरी खुराक के समय किया गया था। स्लॉट बुक करना का तरीके पहले जैसा ही है। आप अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र का चयन कर सकते हैं और पोर्टल पर सुविधाजनक तिथि और समय बुक कर सकते हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया और कहा कि देशभर में 18+ की आयु के नागरिकों को एहतियाती डोज लगाने का कार्यक्रम प्रारंभ हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के "सबका प्रयास" के मंत्र के साथ हम सब मिलकर कोरोना के ख़िलाफ लड़ाई को और अधिक मज़बूत करेंगे।

 

 

Created On :   10 April 2022 11:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story