फ्री- सेवा हुई समाप्त, इस तारीख से देना होगा टोल
- एक्सप्रेसवे पर 25 दिसंबर से टोल वसूला जाएगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर अब सफर मुफ्त नहीं होगा, क्योंकि 25 दिसंबर से इस पर चलने के लिए आपको टोल देना पड़ेगा। 383 दिन के किसान आंदोलन के खत्म होने के बाद यहां 15 दिसंबर से ट्रैफिक शुरू किया गया है। एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की बढ़ती तादाद को देखकर ये फैसला लिया गया है। एक्सप्रेसवे पर 25 दिसंबर से टोल वसूला जाएगा।नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसकी सूचना जारी कर दी है।
आपको बता दे 82 किलोमीटर लंबा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे दिल्ली को मेरठ से जोड़ता है। अभी तक ट्रैफिक बिना टोल के ही चल रहा था। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक लोगों को 65 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से भुगतान करना होगा।
NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि 25 दिसंबर सुबह 8 बजे से टोल वसूला जाएगा। डासना से मेरठ की तरफ जाने पर टोल भुगतान करना होगा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर जगह-जगह से टू व्हीलर और थ्री व्हीलर के साथ ही बैलगाड़ी आदि के प्रवेश पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद भी लोग मनमानी करते हैं। लेकिन अब दोपहिया, तिपहिया वाहनों का चालान किया जाएगा जो कि उनके मोबाइल पर 8 घंटे में भेजा जाएगा।
टोल की दरे-
सराय काले खां से मेरठ तक के सफर के लिए 140 रुपये टोल देना होगा, जबकि इंदिरापुरम से मेरठ तक के लिए 95 रुपये टोल चुकाना होगा।
NHAI ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली का कांट्रेक्ट पाथवे इंडिया नाम की एक कंपनी को दिया है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से टोल दरों को मंजूरी मिलने के बाद NHAI ने नोटिफिकेशन जारी कर इन दरों की जानकारी दी।
- सराय काले खां से रसूलपुर सिकरोड भोजपुर काशी टोल प्लाजा मेरठ
कार व अन्य छोटे वाहन 95 115 140
हल्के वाणिज्यिक वाहन 150 190 225
दो एक्सल वाले बस-ट्रक 315 395 470
- इंदिरापुरम से रसूलपुर सिकरोड भोजपुर काशी प्लाजा
कार व अन्य छोटे वाहन 50 70 95
हल्के वाणिज्यिक वाहन 75 115 150
दो एक्सल वाले बस-ट्रक 160 245 320
- डूंडाहेड़ा से रसूलपुर सिकरोड भोजपुर काशी प्लाजा
कार व अन्य छोटे वाहन 30 55 75
हल्के वाणिज्यिक वाहन 45 85 120
दो एक्सल वाले बस-ट्रक 100 180 255
- डासना से रसूलपुर सिकरोड भोजपुर काशी प्लाजा
कार व अन्य छोटे वाहन 15 40 60
हल्के वाणिज्यिक वाहन 25 65 100
दो एक्सल वाले बस-ट्रक 55 135 210
- काशी प्लाजा से सराय काले खां इंदिरापुरम डूंडाहेड़ा डासना सिकरोड भोजपुर
कार व छोटे वाहन 140 95 75 60 45 20
हल्के वाणिज्यिक वाहन 225 150 120 100 75 35
दो एक्सल वाले बस-ट्रक 470 320 255 210 155 75
(यह दरें रुपये में हैं )
Created On :   19 Dec 2021 1:22 PM IST