पुलवामा हमले की चौथी बरसी: आतंकी हमले में शहीद जवानों को लेथपोरा में दी जाएगी श्रद्धांजलि, पीएम मोदी ने कहा शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे
- जवानों को श्रद्धांजलि
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। पुलवामा जिले में सीआरपीएफ जवानों से भरी हुई बस पर हुए आत्मघाती हमले की मंगलवार को चौथी बरसी है। आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हुए थे। चौथी बरसी पर सीआरपीएफ के लेथपोरा कैंप में स्थित शहीद स्मारक पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौथी बरसी पर कहा कि पुलवामा में आज ही के दिन हमने हमारे वीरों को खो दिया। हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है।
पुलवामा में आज ही के दिन हमने हमारे वीर को खो दिया। हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2023
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/TrMUCVaMMg
सीआरपीएफ जम्मू-कश्मीर के स्पेशल डीजी दलजीत सिंह चौधरी भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने सीआरपीएफ के लेथपोरा कैंप पहुंचेंगे। आपको बता दें पहली बरसी पर शहादत देने वाले 40 सीआरपीएफ जवानों की याद में स्मारक स्थल का लेथपोरा में उद्घाटन किया गया था। स्मारक पर उन सभी 40 जवानों की तस्वीरों के साथ उनके नाम और सीआरपीएफ का ध्येय वाक्य सेवा और निष्ठा भी अंकित किया गया है, आज वहां एक रक्तदान शिविर और विशेष हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी
आपको बता दें सीआरपीएफ सुरक्षाबलों के काफिले से जैश के आतंकी आदिल अहमद डार ने विस्फोटक से भरी कार को टकरा दिया था। जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे।
Created On :   14 Feb 2023 10:52 AM IST