ट्विटर के पूर्व एमडी मनीष माहेश्वरी अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करेंगे
- ट्वीटर के पूर्व एमडी मनीष माहेश्वरी शुरू करेंगे बिजनेस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया साइट ट्विटर इंडिया के पूर्व प्रबंध निदेशक मनीष माहेश्वरी जिन्हें बड़ी भूमिका निभाने के लिए सॉन फ्रांसिस्को भेज दिया गया था, अब इसे छोड़कर अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करने जा रहे हैं। दरअसल उन्होंने अप्रैल 2019 में भारत में कंपनी के प्रबंध निदेशक के तौर पर काम संभाला था और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा अन्य लोगों के ट्विटर अकाउंट बंद किए जाने के बाद हुए विवाद के चलते उन्हें इस वर्ष अगस्त में अमेरिका के सॉन फ्रांसिस्को में वरिष्ठ निदेशक, राजस्व रणनीति और अभियान के पद पर भेजा गया था।
इस समय ट्विटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल बनाए गए हैं और यह बताया जा रहा है कि माहेश्वरी अपनी सॉन फ्रांसिस्को की भूमिका को अलविदा कहकर खुद का एडटेक स्टार्टअप शुरू करने जा रहे हैं। टैकक्रंच के मुताबिक वह एमबीए पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं जिसमें छात्रों को चार माह में एमबीए की डिग्री दी जाएगी और उनका बेंगलुरू स्थित घर इस स्टार्टअप का पंजीकृत कार्यालय बनाया गया है।
इसके लिए धन जुटाने की खातिर वह कुछ निवेशकों के संपर्क में है। इस मामले में जब ट्विटर से संपर्क किया गया तो कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। कांग्रेस अध्यक्ष के मामले में हुए विवाद को लेकर पार्टी ने तो यहां तक कह दिया था कि यह सब केन्द्र सरकार के कहने पर किया जा रहा है जबकि ट्विटर ने सफाई देते हुए कहा था कि यह नियम सभी के लिए बिना किसी भेदभाव के लिए लागू किया गया है।
(आईएएनएस)
Created On :   14 Dec 2021 7:30 PM IST