आंध्र प्रदेश में सड़क हादसे में पांच की मौत
- पांच लोगों की मौके पर ही मौत
डिजिटल डेस्क, अमरावती। आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में रविवार तड़के एक सड़क दुर्घटना में तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई।
हादसा बापतला जिले में हाईवे पर मेदारमेटला बाईपास पर सड़क डिवाइडर से टकराकर कार के पलटने से हुआ। इसके बाद कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। मृतकों में पुलिस उपनिरीक्षक शेख समंदर वली की पत्नी और बेटी शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक, कार ओंगोल से गुंटूर की ओर जा रही थी। वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया। कार पलट कर सड़क के दूसरी ओर जा गिरी। विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। कार सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, चिन्नागंजम के तिरुनाला में ड्यूटी पर जाने के दौरान एसआई वली अपनी पत्नी, बेटी और पड़ोसी परिवार की दो महिलाओं को अपने साथ ले गए थे। एक शिव मंदिर में दर्शन के बाद, एसआई ने कार चालक से उन्हें वापस अडांकी छोड़ने के लिए कहा। मृतकों की पहचान वहीदा (39), आयशा (9), जी. विजयश्री (50), जी. दिव्या तेजा (27) और ड्राइवर ब्रह्मचारी के रूप में हुई है।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   19 Feb 2023 12:30 PM IST