पहले XBB.1.5 और अब XXB.1.5 अमेरिका में मचा रहा है तबाही, भारत में अभी संक्रमण के काफी कम मामले , इन लक्षणों से आसानी से जानिए किसे हुआ है XXB 1.5 कोरोना!

First XBB.1.5 and now XXB.1.5 causing havoc in America, 26 cases of XBB.1.5 found in India too
पहले XBB.1.5 और अब XXB.1.5 अमेरिका में मचा रहा है तबाही, भारत में अभी संक्रमण के काफी कम मामले , इन लक्षणों से आसानी से जानिए किसे हुआ है XXB 1.5 कोरोना!
कोरोना अलर्ट पहले XBB.1.5 और अब XXB.1.5 अमेरिका में मचा रहा है तबाही, भारत में अभी संक्रमण के काफी कम मामले , इन लक्षणों से आसानी से जानिए किसे हुआ है XXB 1.5 कोरोना!
हाईलाइट
  • XXB.1.5 वेरिएंट के लक्षण

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना का XXB.1.5 वेरिएंट सभी देशों के लिए चिंता का विषय बना हुआ हैं। यह वेरिएंट इतना ताकतवर है कि वैक्सीनेट लोग भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, अमेरिका में 40 फीसदी लोग इसी वेरिएंट से संक्रमित हो रहे है। भारतीय एसएआरएस-सीओवी-2 कंसोर्टियम ऑन जीनोमिक्स (INSACOG) के मुताबिक, अमेरिका के बाद यह वेरिएंट भारत में भी फैलना शुरू हो गया है। आईएनएसएसीओजी के आकंड़ों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में यह वैरिएंट देश के अलग-अलग शहरों से करीब 26 केस मिले चुके हैं। 

महामारी विशेषज्ञ एरिक फेगल-डिंग ने ट्विटर के माध्यम से बताया कि यह वेरिएंट बीक्यू और एक्सबीबी की तुलना में अधिक बेहतर तरीके से इम्यूनीटी का सामना कर सकता है। कई शोध में पाया गया है कि एक्सएक्सबी वैरिएंट पिछले सभी वेरिएंट के तुलना में यह ट्रांसमिशन और संक्रमण दर के मामले में काफी घातक है। वहीं, अब देश में इस वेरिएंट को पाए जाने को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। मिनेसोटा विश्वविद्यालय के एक संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. माइकल ओस्टरहोम ने रॉयटर्स को दिए एक इंटरव्यू काफी चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, उन्होंने कहा है कि, ''विडंबना यह है कि दुनिया अभी जिस सबसे खराब वेरिएंट का सामना कर रही है, वह वास्तव में XBB है।''

जानें XXB वैरिएंट के बारे में

जानकारी के अनुसार, XXB.1.5 कोरोना वायरस का एक सब वेरिएंट है, जो काफी तेजी से संक्रमण फैलता है। अमेरिका में 40 फीसदी से अधिक लोग इसी संक्रमण से इन्फेक्टेड हो रहे हैं। रिचर्स में पता चला है कि यह वेरिएंट पिछले सभी वेरिएंट्स के मुकाबले काफी तेजी से लोगों को संक्रमित करता है।

जानकारी के मुताबिक, XBB और XXB 1.5 दोनों BA.2 का रिकॉम्बिनेंट (दो अलग-अलग वेरिएंट के डीएनए के जीनस से मिलकर बनने वाला वायरस) हैं। वायरोलॉजिस्ट जी कांग के मुताबिक, XXB वैरिएंट अमिकॉन के उन सभी वेरिएंट की तरह है जो काफी तेजी से लोगों को इन्फेक्टेड करता है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यह है कि नया वेरिएंट इम्यून रिस्पोस से बचने में सक्षम हैं। 

महामारी वैज्ञानिकों ने बताया कि XXB.1.5 संभवता एक अमेरिकी मुल का एक वेरिएंट है जो XBB.1.5 की तुलना 96 प्रतिशत तेजी से लोगों को संक्रमित करता है। इसका सबसे पहला केस अमेरिका के न्यूयॉर्क क्षेत्र में पाया गया था। जिसके बाद से यह अमेरिका में कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। 

XXB.1.5 वेरिएंट के लक्षण 

रिकॉम्बिनेशन वेरिएंट XXB.1.5 पुराने XBB.1.5 के मुकाबले काफी तेज है। इसके प्रमुख लक्षणों में नाक बहना, गले में खराश, बुखार, सिरदर्द, छींक, ठंड, खांसी और आवाज का कर्कश होना शामिल हैं। 

अन्य वेरिएंट्स के मुकाबले कैसे अलग है XXB.1.5

स्वास्थ्य विशेषज्ञ के मुताबिक कुछ ऐसे फैक्टर्स है, जिसकी वजह से XXB.1.5 को अन्य वेरिएंट्स से अलग करता है। 
- इसकी पहली सबसे बड़ी खासियत है कि यह अन्य वेरिएंट की तुलना में इम्युनिटी से बच निकलने में सक्षम है और यह तेजी से फैलता है। 
- यह आसानी से मानव की कोशिकाओं में प्रवेश कर जाती है। साथ ही लोगों को संक्रमित करने के मामले में बाकी वैरिएंट्स से अच्छा और तेज है। 
- पुराने XBB या BQ की तुलना में XXB काफी ज्यादा घातक है। 
-XXB जहां पर पूर्ण रूप से सक्रिय है वहां पर ज्यादातर मरीजों को अस्तपाल में भर्ती होना पड़ रहा हैं।

इसके अलावा स्वास्थ्य विशेषज्ञ का मानना है कि पुराने वायरसों पर असदार टीके इस वायरस पर उतना ही प्रभावशाली होंगे, यह कहना अभी असंभव है।  

दिसंबर माह में एक्सबीबी.1.5 वैरिएंट ने अमेरिका में मचाई थी तबाही

बता दें कि दिसंबर के महीने में एक्सबीबी.1.5 वेरिएंट अमेरिका में तेजी से फैलना शुरू हुआ था। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों से मिले आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में दिसंबर माह के पहले हफ्ते में इस वेरिएंट से संक्रमण का आंकड़ा केवल एक फीसदी था जो दिसंबर अंत तक 40 प्रतिशत हो गया। न्यूयॉर्क और न्यू इंग्लैंड में कोरोना की नई वेव इसी वेरिएंट के जरिए आई । कोरोना के लक्षण आमतौर पर पांच से सात दिनों में दिखने लगते है। जिसमें बुखार, गले में खराश, मांसपेशियों में दर्द, थकावट और खासी के जैसे लक्षण शामिल होते हैं।  

Created On :   21 Jan 2023 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story