दिल्ली के अनाज मंडी में लगी आग, 43 लोगों की मौत, दिल्ली सरकार देगी 10 लाख मुआवजा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आज (रविवार) सुबह एक बड़ी खबर सामने आई हैं। यहां रानी झांसी रोड पर स्थित अनाज मंडी में भीषण आग लग गई। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पा लिया गया है। हादसे में 43 लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद अब तक 50 से अधिक लोगों को वहां से निकाला जा चुका है और उन्हें लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल और लेडी हॉर्डिग हॉस्पिटल में ले जाया गया है।आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। वहीं दिल्ली सरकार ने पीड़ितों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
Death toll rises to 43 in #Delhi fire incident, according to police. pic.twitter.com/73cVF73MjT
— ANI (@ANI) December 8, 2019
अब तक 50 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया है। घटना सुबह पांच बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार अनाज मंडी में एक इमारत में आग लगी। आग इतनी भयानक थी कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियां पहुंची।
#UPDATE- Delhi Police: 35 people dead in fire incident at Anaj Mandi, Rani Jhansi Road https://t.co/DWmD55nnq4
— ANI (@ANI) December 8, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मेरे विचार उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारी त्रासदी स्थल पर हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।
Prime Minister Narendra Modi: The fire in Delhi’s Anaj Mandi on Rani Jhansi Road is extremely horrific. My thoughts are with those who lost their loved ones. Wishing the injured a quick recovery. Authorities are providing all possible assistance at the site of the tragedy. pic.twitter.com/gK4z7nTJI5
— ANI (@ANI) December 8, 2019
Prime Minister"s Office:PM Modi announced an ex-gratia of Rs 2 lakhs each from Prime Minister"s National Relief Fund (PMNRF) for next of kin of those who have lost their lives due to tragic fire in Delhi. PM has also approved Rs 50,000 each for those seriously injured in the fire pic.twitter.com/b6hMgpvFcn
— ANI (@ANI) December 8, 2019
कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा है कि दिल्ली के अनाज मंडी में भीषण आग लगने के कईयों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं। मृतकों के परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
दिल्ली के अनाज मंडी मे, भीषण आग लगने से कईयो की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं ।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 8, 2019
मृतकों के परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।#delhifire
केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि झांसी में मुझे पता चला कि मेरे संसदीय क्षेत्र चांदनी चौक की अनाज मंडी में लगी आग से कई लोगों की मौत हुई है। इस घटना से मैं अत्यंत दुखी व व्यथित हूं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थय लाभ की कामना करता हूं।
झांसी में मुझे पता चला कि मेरे संसदीय क्षेत्र #चांदनी_चौक की अनाज मंडी में लगी आग से कई लोगों की मौत हुई है।
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) December 8, 2019
इस घटना से मैं अत्यंत दुःखी व व्यथित हूँ।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
Created On :   8 Dec 2019 3:14 AM GMT