उत्तर प्रदेश के कानपुर के बांसमंडी इलाके के एआर टावर में लगी आग, बचाव कार्य जारी

Fire breaks out at AR tower in Bansmandi area of ​​Kanpur, Uttar Pradesh, rescue operation underway
 उत्तर प्रदेश के कानपुर के बांसमंडी इलाके के एआर टावर में लगी आग, बचाव कार्य जारी
आग ही आग  उत्तर प्रदेश के कानपुर के बांसमंडी इलाके के एआर टावर में लगी आग, बचाव कार्य जारी
हाईलाइट
  • दमकल की 15-16 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

डिजिटल डेस्क, कानपुर।  उत्तर प्रदेश के कानपुर के बांसमंडी इलाके के एआर टावर में आग लग गई। आग को काबू करने की कोशिश की जा रही है, बचाव कार्य 5-6 घंटे से जारी है। देर रात लगी आग ने विराट रूप ले लिया। आग बुझाने में दमकल की कई गाड़ियां लगी हुई हैं। करीब छह घंटे से टॉवर जल रहा है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में पांच कॉम्प्लेक्स आग के हवाले हो गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि आग लगने से 10 अरब से ज्यादा का नुकसान हुआ है। ये मार्केट यूपी का सबसे बड़ा रेडीमेड होलसेल बाजार है। दमकल कर्मियों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास अभी भी जारी हैं।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आग की घटना को लेकर कहा कि लगातार दमकल विभाग आग पर काबू पाने में जुटा है। स्थिति नियंत्रण में है। अन्य जिलों से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई हैं

दमकल की 15-16 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। आर्मी, एयरफोर्स की गाड़ियां भी मौजूद हैं। अगले 3-4 घंटे में आग पर काबू पाने की उम्मीद है। आग किन कारणों से लगी इसका पता लगाया जा रहा है। 

 पुलिस के मुताबिक हवा की वजह से आग बुझाने में दिक्कत आ रही है।  मौके पर कानपुर कमिश्नर मौजूद हैं। एयरफोर्स, आर्मी, सीओडी, ऑर्डिनेंस की  गाड़ियां भी मौके पर आ चुकी हैं। जल्द ही आग पर काबू पाने की संभावना है। कानपुर, उन्नाव और लखनऊ समेत कई जिलों की 50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।

Created On :   31 March 2023 8:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story